स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम से शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के 158 छात्रों ने मुलाकात की। छात्रों को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के ‘यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ के तहत कश्मीर के अलावा देश के अन्य भागों में रह रहे लोगों की संस्कृति और विकास से परिचित कराने के उद्देश्य से 20-20 छात्र-छात्राओं के समूहों को देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया था। छात्रों ने गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान घटित अपने अनुभवों को बताया, उन्होंने कहा कि वे अपने इस अनुभव से काफी मंत्रमुग्ध हुए हैं।
इनमें से अधिकतर छात्र राज्य में उग्रवादियों से पीड़ित परिवारों से हैं। ये छात्र 11 फरवरी को राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। यह टूर, जम्मू-कश्मीर पुनर्वास परिषद के सहयोग से आयोजित हुआ है। यह परिषद जम्मू-कश्मीर सरकार में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय है। इस कार्यक्रम में 127 छात्र और 31 छात्राओं ने भाग लिया। ये शिक्षित युवा छात्र खेल, सांस्कृति गतिविधियों, संगीत, ललित कला आदि में रूचि रखने वाले 15-20 वर्ष की आयु वर्ग हैं।