स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय वन सेवा परीक्षा 2011

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय वन सेवा परीक्षा जुलाई 2011 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर, निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले परिक्षार्थियों को व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के लिए जिन योग्य परिक्षार्थियों ने साक्षात्‍कार के लिए योग्यता प्राप्‍त कर ली है, उन सभी परिक्षार्थियों की परीक्षा हर प्रकार से पात्र पाए जाने के अधीन व्यक्ति अनंतिम होंगे। परिक्षार्थियों को अपनी आयु, शैक्षिक योग्‍यता, समुदाय आदि, दावे के समर्थन में, मूल प्रमाण पत्र व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के समय प्रस्‍तुत करने होंगे इसलिए चयनित परिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र तैयार रखने की सलाह दी गई है।
परीक्षा की नियमावली के अनुसार इन सभी परिक्षार्थियों को विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरना अपेक्षित है, जो आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर उपलब्‍ध हैं। सभी चयनित परिक्षार्थियों से कहा गया है कि वे डीएएफ को भर लें और उसे ऑनलाइन जमा करा दें। डीएएफ आयोग की वेबसाइट पर 23 फरवरी 2012 तक उपलब्‍ध रहेगा। डीएएफ भरने और उसे आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी महत्‍वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। चयनित परिक्षार्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध 19 मार्च 2011 के भारत के राजपत्र में प्रकाशित भारतीय वन सेवा परीक्षा 2011 की नियमावली का अवलोकन करने का परामर्श दिया गया है।
सफल घोषित किए गए परिक्षार्थियों को ऑनलाइन विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले वेबसाइट के अनुरूप अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। डीएएफ जिम्मेदारी से भरकर ऑनलाइन जमा करने के बाद, परिक्षार्थियों से कहा गया है कि वे अंतिम रूप से प्रस्‍तुत डीएएफ का अलग से एक प्रिंट ले लें और उस मुद्रित प्रति के प्रत्‍येक पेज पर हस्‍ताक्षर करके, सभी अनुकूल दस्‍तावेजों सहित अवर सचिव, भारतीय वन सेवा, कमरा संख्या 305, आयोग सचिवालय भवन, संघ लोक‍सेवा आयोग कार्यालय, शाहजहां रोड, नई दिल्‍ली-110069 को भेज दें, जोकि आयोग कार्यालय में 27 फरवरी 2012 तक अवश्‍य पहुंच जाएं। ऑनलाइन जमा किये गये डीएएफ की मुद्रित प्रति वाले लिफाफे पर ‘भारतीय वन सेवा परीक्षा 2011’ के लिए विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र लिखा होना चाहिए। जिसे संघ लोक सेवा आयोग में दस्‍ती रूप से भी 27 फरवरी 2012 सायं 5 बजे तक जमा कराया जा सकता है।
परिक्षार्थियों को साक्षात्‍कार की सही तारीख की सूचना, साक्षात्‍कार पत्र या ई-मेल से सूचित किया जाएगा, अनुक्रमांक–वार साक्षात्‍कार का कार्यक्रम भी आयोग की वेबसाइट पर उसी समय उपलब्‍ध करा दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए परिक्षार्थियों के उनके ईमेल का भी अवलोकन करने का परामर्श दिया जाता है। परिक्षार्थियों को व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के लिए सूचित की गई तारीख और समय में परिवर्तन करने संबंधी अनुरोध पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। जिन परिक्षार्थियों ने इस परीक्षा में योग्यता प्राप्‍त नहीं की है उनके अंक पत्र अंतिम परिणाम के प्रकाशन के 15 दिन के अंदर (व्यक्तितव परीक्षण के आयोजन के बाद) आयोग की वेबसाइट पर प्रस्‍तुत कर दिये जाएंगे और ये अंक-पत्र वेबसाइट पर 60 दिनों के अवधि के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।
परिक्षार्थी अपना अनुक्रमांक और जन्‍म की तारीख अंकित करने के बाद अंक-पत्र प्राप्‍त कर सकते हैं या संघ लोक सेवा आयोग परिक्षार्थियों को अंक-पत्र की मुद्रित प्रतियां, उनके भेजे गए डाक टिकट लगे स्‍व-पता लिखे लिफाफे सहित परिक्षार्थी के विशेष अनुरोध पर भी भेज दी जाएगी। अंक-पत्रों की मुद्रित प्रति प्राप्‍त करने के इच्‍छुक परिक्षार्थियों के अनुरोध पर, आयोग की वेबसाइट पर अंक पत्रों के प्रदर्शित किये जाने के 30 दिन के अंदर करना होगा, इसके बाद ऐसे किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षा परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर http://www.upsc.gov.in भी उपलब्‍ध रहेंगे। परिक्षार्थी परीक्षा परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी स्‍पष्‍टीकरण संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में सुविधा काउंटर से व्‍यक्तिगत रूप से या दूरभाष संख्या-011 23385271, 23381125, 23098543 पर, कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच प्रारूप कर सकते है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]