स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री पवन सिंह घटोवर की अध्यक्षता में डॉ बी बरूआ कैंसर इंस्टीट्यूट गुवाहाटी के निदेशक मंडल ने नई दिल्ली में कैंसर इंस्टीट्यूट की पंचवर्षीय पुनरूद्धार योजना को अंतिम रूप दिया। इस योजना की कुल अनुमानित लागत 197 करोड़ रूपए लगाई गई है। योजना में वित्तीय सहायता का अधिकांश हिस्सा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की पूर्वोत्तर परिषद देगी और बाकी भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग तथा असम सरकार को देना होगा। पवन सिंह घटोवर ने मरीज़ों की भविष्य की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ बराबरी बनाने पर जोर दिया है।
इस चौथे त्रिपक्षीय समझौते में एनईसी, परमाणु ऊर्जा विभाग तथा असम सरकार सम्मिलित थी। पवन सिंह घटोवर, जो एनईसी के अध्यक्ष भी हैं, ने इस पर हस्ताक्षर किए। असम सरकार की ओर से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव पीपी वर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस अवधि में पीईटी सिटी स्कैन मशीन, रेडिएशन, मेडिसन सेंटर, बोन मैरो ट्रांस्प्लांटेशन यूनिट, दूसरी सिटी सिम्यूलेटर मशीन, माइक्रो-वेस्कुलर सर्जरी सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी।
घटोवर ने जन शिक्षा तथा ग्राम पंचायत के जरिए सूचना ,शिक्षा तथा संचार सामग्री से कैंसर की रोकथाम और उसके जल्दी पता लगाने पर ज़ोर दिया। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में सचिव ने सभी बोर्ड सदस्यों की ओर से परियोजना को समय पर कार्यान्वित करने के लिए बीबीसीआई के निदेशक और उसकी टीम की सराहना की तथा उनकी भी जिन्होंने 2011 में 5022 कैंसर मरीज़ों का इलाज करने तथा 50400 मरीज़ों की परीक्षण करने में मदद की। विभिन्न अनुसंधान परियोजनाओं के लिए बीबीसीआई को अनुदान राशि जारी करने के लिए बोर्ड ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, केंद्रीय विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय की भूमिका की प्रशंसा की।