स्वतंत्र आवाज़
word map

डीडीए की एमपीडी 2021 पर शीर्ष समिति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने दिल्‍ली विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करे कि दिल्‍ली मास्‍टर प्‍लान 2021 (एमपीडी-2021) की समीक्षा में भविष्‍य की परिस्थितियों को ध्‍यान में रखा गया है और उसमें सहभागी प्रक्रिया का पालन होता है। कमलनाथ ने एमपीडी 2021 समीक्षा पर एक शीर्ष समिति गठित की है। यह समिति संशोधित एमपीडी 2021 मंत्रालय को उसके विचार के लिए सौंपेगी। समिति की पहली रिपोर्ट 30 जून 2012 तक शहरी विकास मंत्रालय को सौंपे जाने की उम्‍मीद है।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि एमपीडी 2021 समीक्षा प्रक्रिया की संरचना सही है और उसमें हितधारकों की भागीदारी शामिल है, कमलनाथ ने निर्देश दिए कि डीडीए क्षेत्र-वार, मास्‍टर प्‍लान समीक्षा सेल बनाएगा, प्रत्‍येक समीक्षा सेल की अध्‍यक्षता उपयुक्‍त वरिष्‍ठ अधिकारी करेगा और और दिल्‍ली के विशेष क्षेत्र के लिए जिम्‍मेदार होगा। निर्देशों के अनुसार समीक्षा सेल की अध्‍यक्षता करने वाले अधिकारियों के नाम और उनके संपर्क संबंधी जानकारी आम जनता और अन्‍य संघों को उपलब्‍घ होगी ताकि उनकी राय आसानी से प्राप्‍त हो सके। लोगों को 30 अप्रैल 2012 तक उनकी राय जानने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाना चाहिए। डीडीए, हर क्षेत्र में खुला सत्र (ओपन हाऊस) का आयोजन करेगा और ज़मीनी स्‍तर की वास्‍तविकता जानने के लिए क्षेत्रों का दौरा करेगा। डीडीए अपनी वेबसाइट पर एक जगह बनाएगा, जहां हर एक सुझाव का उल्‍लेख किया जाएगा। मास्‍टर प्‍लान समीक्षा के लिए प्राप्‍त हर सुझाव और टिप्‍पणी को एक विशिष्‍ट डॉकेट नंबर दिया जाएगा, जिसमें प्रेषक और उसके सुझाव को सम्मिलित किया जाएगा। वेबसाइट में ढूंढने की सुविधा होनी चाहिए ताकि हर मुद्दे पर अपना सुझाव आसानी से बताया जा सके।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]