स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। युवा मामले और खेल मंत्रालय से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद तीन सदस्यीय भारतीय टीम (दो खिलाड़ी और एक कोच) संयुक्त अरब अमीरात के शहर फजाइरा के लिए रवाना हो गई। यह भारतीय टीम वहां शुरू हुई डब्ल्यूपीए वर्ल्ड 08 की बॉल पूल चैंपियनशिप में भाग लेगी। चैंपियनशिप इस महीने की 17 तारीख को होगी। भारतीय टीम के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं- संदीप गुलाटी, आलोक कुमार और डेरक सिप्पी कोच।
जूडो विश्व कप
युवा मामले और खेल मंत्रालय ने जूडो विश्व कप के लिए वरिष्ठ महिलाओं की टीम और वरिष्ठ पुरुषों की टीम के भाग लेने को स्वीकृति प्रदान की है। इस महीने की 23 से 27 तारीख तक आयोजित होने वाली जूडो विश्व कप में महिलाओं की प्रतियोगिताएं पोलैंड के शहर वारसा में और पुरुषों की प्रतियोगिताएं चैकोस्लोवाकिया गणराज्य के शहर प्राग में आयोजित की जाएंगी। महिला टीम में चार सदस्य (तीन खिलाड़ी और एक कोच) तथा पुरुष टीम में दो सदस्य (एक खिलाड़ी और एक कोच) शामिल हैं। टीमों के सदस्य इस प्रकार हैं, महिला टीम-सुकुमुजम टोंबी देवी, सुकल्पना देवी थोंडम, सुगरिमा चौधरी और सुसाबित्री चानू खोइस्नम कोच। पुरुष टीम-नवजोत चाना और जेजी शर्मा कोच।