स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में बुधवार 15 फरवरी को एक विशेष कार्यक्रम की वजह से वहां का प्रसिद्ध मुगल गार्डन उस दिन आम लोगों के लिए बंद रहेगा। यह गार्डन 16 फरवरी से दोबारा आम लोगों के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा, जिसमें भ्रमण का सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक आनंद लिया जा सकेगा। होली त्यौहार की वजह से 8 मार्च 2012 को भी मुगल गार्डन बंद रहेगा। उद्यानोत्सव 2012 के दौरान गार्डन रखरखाव की तैयारियों की वजह से हर सोमवार को बंद रहता है। इस गार्डन में राष्ट्रपति भवन के प्रवेश द्वार 35 से हर रोज सायं 4 बजे तक ही प्रवेश की इजाजत है। प्रवेश द्वार 35 नॉर्थ एवेन्यू के पास पड़ता है।