स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने अल्पावधि सूचना पर रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को रेल के आरंभ होने वाले स्टेशनों पर स्थित चालू आरक्षण काउंटरों की सुविधा का उपयोग करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने बताया कि आरक्षण चार्ट बनने के बाद उपलब्ध खाली आरक्षित सीटें, रेलों के प्रस्थान करने से पहले एक निर्धारित समय तक रेल आरंभ होने वाले स्टेशनों पर स्थित चालू काउंटरों पर बुक की जा सकते हैं। रेलवे यात्रियों को इस सुविधा के बारे में अधिक जागरूक बनाना चाहती है, क्योंकि पर्याप्त जागरूकता की कमी के कारण कुछ स्वार्थी तत्व, दलाल, चालू पटल सुविधा उपयोग करके यात्रियों से अधिक पैसे लेकर पक्की सीट उपलब्ध कराकर इस सुविधा का गलत उपयोग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आरक्षित टिकट, आरक्षण चार्ट तैयार होने तक पूरे देश में यात्री आरक्षण प्रणाली के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से बुक किये जा सकते हैं। आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद उपलब्ध बर्थ/सीट अगर, कोई हो, मुख्य स्टेशनों पर स्थित चालू आरक्षण काउंटरों पर बुक की जा सकती हैं। आरक्षण चार्ट सामान्य रूप से गाड़ी चलने के निर्धारित समय से तीन चार घंटे पहले तैयार किये जाते हैं। सुबह जल्दी चलने वाली रेलों के मामले में यह चार्ट पिछली रात को ही तैयार कर लिये जाते हैं।