स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि यह अति प्रसन्नता की बात है कि काले धन के मुद्दे पर आखिरकार सीबीआई निदेशक ने वास्तव में उस बात का समर्थन किया है, जो भाजपा गत पांच वर्षों से अधिक समय से जोरशोर से कहती आ रही है। उन्होंने विदेशी बैंकों में 25 लाख करोड़ रूपये (500 बिलियन अमरीकी डॉलर) काले धन के जमा होने के अनुमान का समर्थन किया है। यह बात महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार विदेशों में जमा इस प्रकार की धनराशि की अनुमानित मात्रा बताने से लगातार इनकार करती रही है।
प्रकाश जावडेकर ने मीडिया से कहा कि अब सरकार को इतनी भारी मात्रा में राष्ट्रीय लूट का सही अनुमान बताना होगा। सीबीआई निदेशक ने इस बात की भी पुष्टि की है कि विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वाले सबसे अधिक संख्या में भारतीय हैं और किस प्रकार यह पैसा ब्रिटिश विर्जिन द्वीप समूह, केमैन द्वीप समूह आदि जैसे विभिन्न टैक्स हैवंस में दुबई, सिंगापुर, मॉरीशस के रास्ते पहुंचता है। यह बात भी महत्वपूर्ण है कि सीबीआई निदेशक ने अथक प्रयास, प्रशासन में नैतिकता और राजनीतिक इच्छा की आवश्यकता पर भी बल दिया है। इससे सरकार में उन अनेक अधिकारियों के रोष का भी स्पष्ट रूप से पता चलता है, जो कालेधन के मुद्दे से निपटने के लिए यूपीए सरकार के रवैये से निराश हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जेनेवा में एचएसबीसी में जमा इस प्रकार के कालेधन के 1200 खातों के खुलासे से देश को भारी मात्रा में कालेधन के होने का पता चला है, दुर्भाग्यवश, सरकार इन खातों को क्राइम मनी न मानकर केवल कर बचाने का मामला मान रही है। यह चोरी की संपत्ति मानी जानी चाहिए क्योंकि इस प्रकार से जमा पैसा अन-अकाउंटिड लाभ में परिवर्तित किया जा रहा है, इससे भी खराब बात यह है कि लिच्टेंस्टीन बैंक खातों के बारे में जानकारी पर अपेक्षित गंभीरता से कार्यवाही नहीं की गई है, यह जानकारी किसी सरकारी प्रयास के कारण भारत को नहीं मिली, यह जानकारी हमें सौभाग्य से मिली, परंतु सरकार ने इन मामलों में समूचित कार्रवाई करने का वह अवसर खो दिया, यहां तक कि सरकार ने जानकारी हासिल करने के लिए संभावित आधार पर अंतर्राष्ट्रीय संधियां की हैं। इससे यह स्पष्ट रूप से पता चला है कि सरकार इस मुद्दे से निपटने और विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने की इच्छुक ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार को देश के चुराये गये इस धन का पता लगाने और आपराधिक कार्रवाई करके दोषियों को दंडित करने के लिए अपेक्षित गति से और कड़ाई से कार्रवाई करनी चाहिए, भाजपा अपनी इस मांग को भी दोहराती है कि एचएसबीसी बैंक के 1200 खाताधारियों के नामों को तुरंत सार्वजनिक किया जाए, भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में, प्रधानमंत्री निवास के निकट, इज़राइली दूतावास के वाहन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा करती है, कल पुणे में जर्मन बेकरी पर बम धमाकों की दूसरी वर्षगांठ थी, पुणे हमले में निकटवर्ती छाबाड हाउस को निशाना बनाया गया था, यहां तक कि मुंबई में 26/11 के हमले में भी अन्य के साथ-साथ छाबाड़ हाउस को भी निशाना बनाया गया था। इससे उस पैटर्न का पता चलता है, जो बहुत ही गंभीर है और जिसकी पूर्ण जांच की जानी चाहिए।
जावडेकर ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि 26/11 के बाद एक भी आतंकी हमला सफलतापूर्वक नहीं सुलझा है, मुंबई, दिल्ली को बार-बार निशाना बनाया जाता है, परंतु इन आतंकी हमलों के जिम्मेदार एक भी असली व्यक्ति को पकड़ा नहीं गया है, अनसुलझे 9 आतंकी हमले न केवल सरकार की विफलता है अपितु, यह देश के लिए भारी चिंता का विषय है, इन हमलों के पीछे आतंकवादियों को ढूंढने के लिए पूरी-पूरी जांच की जानी चाहिए।