स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे स्‍टेशनों पर सुरक्षा और भी मजबूत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय रेल प्रबंधन पहले चरण में देश के 202 महत्‍वपूर्ण और संवेदनशील स्‍टेशनों पर समन्वित सुरक्षा व्‍यवस्‍था लागू कर रहा है। इन 202 स्‍टेशनों में से 76 स्‍टेशनों पर इस प्रणाली को 31 मार्च, 2012 तक और शेष स्‍टेशनों पर 2012-13 में लागू करने का कार्यक्रम है। इस प्रणाली के अंतर्गत यात्रियों के प्रवेश स्‍थल से ही बहुआयामी स्‍क्रीनिंग और जांच करने का प्रावधान है। समन्वित सुरक्षा व्‍यवस्‍था में नवीनतम मशीनें और सॉफ्टवेयर शामिल हैं। यह व्‍यवस्‍था सुरक्षा के परंपरागत तरीकों की पूरक होगी और उन्‍हें सुदृढ़ करेगी। क्‍लोज सर्किट टीवी (सीसीटीवी) आधारित निगरानी व्‍यवस्‍था के जरिये संवेदनशील स्‍थानों पर नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) 24 घंटे काम करेंगे। सीसीटीवी स्‍टेशन के परिसर में इस प्रकार लगाए जाएगी कि इससे कॉनकोर्स, प्रतीक्षालय, प्‍लेटफॉर्म, ओवरब्रिज सहित स्‍टेशन के समूचे क्षेत्र की निगरानी हो सकेगी।
भारतीय रेल के प्रवक्ता ने बताया कि कंटीले तारों के साथ चार दीवारी इस प्रकार बनाई जाएगी कि अनाधिकृत प्रवेश/निकासी स्‍टेशन के सारे क्षेत्र से संभव न हो सके। प्रवेश द्वारों पर वाहनों के स्‍वचालित स्‍कैनर लागाए जाएंगे, जहां से वाहन स्‍टेशन के परिसर में प्रवेश करते हैं। स्‍कैनर को निगरानी के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष के साथ जोड़ा जाएगा। रेलवे सुरक्षा बल के प्रशिक्षित कर्मचारियों को काम पर लगाया जाएगा, जो समन्वित सुरक्षा प्रणाली के उचित संचालन को सुनिश्चित करेंगे। मशीनों और सॉफ्टवेयर के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए वार्षिक रख-रखाव अनुबंध का अभिन्‍न अंग होगा। प्रवेश/निकासी करने वाले लोगों की जांच के लिए मेटल डिटेक्‍टरों आदि पर भरोसा किया जाएगा। सामान की जांच बड़े आकार की एक्‍सरे मशीनों से की जाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]