स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। वायु सेना मुख्यालय में आयोजित समारोह में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने रक्षा वेतन पैकेज को बढ़ावा देने के लिए सेंट वायुशक्ति नामक एक विशेष योजना की शुरूआत की है। सेंट्रल बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जिसकी भारत में लगभग 4000 शाखाएं हैं। यह योजना देश भर में वायु सेना के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उच्चस्तरीय बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। यह योजना वायु भवन में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज प्रशासन एयर मार्शल जेएन वर्मा ने शुरू की थी। इस समारोह में रक्षा बैंकिंग सलाहकार एवीएम (सेवानिवृत्त) रतनवीर कालरा भी मौजूद थे।
इस अवसर पर एयर मार्शल जेएन वर्मा ने वायु सेना के कार्मिकों के लिए उपयोगी योजना बनाने में बैंक के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इससे लाभ पहुंचेगा। बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमवी तंकसाले ने भारतीय सीमाओं पर वायु सैनिकों के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कहीं से भी अकांउट इस्तेमाल करना, आजीवन विशिष्ट खाता नंबर, बिना किसी रख-रखाव शुल्क के शून्य बैलेंस खाता, दो अतिरिक्त कार्ड सहित मुफ्त एटीएम कार्ड, एक पति-पत्नी के लिए तथा एक आश्रित माता-पिता के लिए, इंटरनेट-टेली बैंकिंग तथा मोबाईल बैंकिंग के साथ मुफ्त एनईएफटी-आरटीजी सुविधा इस वेतन पैकेज की मुख्य विशेषताएं हैं। बैंक, सेविनिवृत्ति के समय वायु सेना समूह आवास को विशेष दर पर आवास ऋण उपलब्ध कराता है। बैंक के दिल्ली ज़ोन के महा निदेशक रत्नाकर ने कहा कि बैंक ने नौसेना के लिए भी ऐसी ही एक पैकेज शुरू किया है।