स्वतंत्र आवाज़
word map

सिविल सेवा (प्री) परीक्षा 20 मई को

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं की ए और बी श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए 20 मई 2012 को वर्ष 2012 की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन करेगा। यह प‍रीक्षा देश भर के विभिन्‍न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के पाठ्यक्रम और योजना परीक्षा केंद्रों का विवरण आवेदन पत्र भरे जाने से संबंधित मार्गनिर्देश आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्‍ध होंगे।
इसके साथ ही इस परीक्षा का विस्‍तृत नोटिस, एंप्लायमेंट न्‍यूज, रोज़गार समाचार में 11 फरवरी 2012 को प्रकाशित किया गया है। उम्मीदवार उपरोक्‍त वेबसाइट अर्थात www.upsconline.nic.in. पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरे जाने से संबंधित दिशानिर्देश भी उपरोक्‍त वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं।
ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2012 को 11.59 बजे तक ही भरे जा सकेंगे। इसके बाद यह संपर्क सुविधा समाप्‍त कर दी जाएगी। आवेदन पत्र भरे जाने के संबंध में उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख से पहले कर दिये जाएं। यह किसी प्रकार के मार्गदर्शन, सूचना, स्‍पष्‍टीकरण के लिए संघ लोक सेवा आयोग के द्वार सी के निकट स्थित सुविधा काउंटर पर या दूरभाष नंबर 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस पर 10 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]