स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। कुछ अखबारों में खबर छपी है कि एक बड़े शराब व्यापारी के घर जब आयकर विभाग ने छापा मारा तो उसे पहले ही सूचना मिल गई थी। मीडिया में यह खबर भी चलाई जा रही है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस मामले में जांच बैठा दी है। इस संबंध में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि एक फरवरी 2012 को मारे गए इस छापे के दौरान शराब व्यापारी पौंटी चड्ढा के घर से रुपये 2.03 करोड़ नकद, 5.18 करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात और 4.4 करोड़ रुपये के फिक्सड डिपॉजिट पाये गए। बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये गये, 13 बैंक लॉकरों और 2 अन्य परिसरों में तलाशी अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है। इस मामले की अब भी छानबीन चल रही है अत: मीडिया में चल रही खबरें बेबुनियाद और अटकलों पर आधारित हैं।