स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रेलवे को अप्रैल 2011 से जनवरी 2012 के दौरान माल ढुलाई से 55382.80 करोड़ रूपये की आमदनी हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान उसे 50487.91 करोड़ रूपये की आमदनी हुई थी। रेलवे की आमदनी में 9.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। रेलवे ने इस अवधि में 791.84 मिलियन टन माल की ढुलाई की, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान उसने 755.86 मिलियन माल की ढुलाई की थी। इसमें 4.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान नेट टन किलोमीटर बढ़कर 524186 मिलियन हो गया जो अप्रैल 2010 से जनवरी 2011 के दौरान 498014 मिलियन था। रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जनवरी के महीने में वस्तुओं की माल ढुलाई से हुई 6173.57 करोड़ रूपये की कुल आमदनी में से 2583.54 करोड़ रूपये की आमदनी 41.35 मिलियन टन कोयले की ढुलाई से जबकि 481.60 करोड़ रूपये की आमदनी इस्पात संयंत्रों के लिए निर्यात किये जाने वाले लौह अयस्क, 615.32 करोड़ रूपये की आमदनी 9.92 मिलियन टन सीमेंट की ढुलाई, 434.18 करोड़ रूपये की आमदनी 4.24 मिलियन टन खाद्यान्नों की ढुलाई, 322.21 करोड़ रूपये की आमदनी 3.46 मिलियन टन पेट्रोलियम तेल और लुब्रीकेंट, 462.01 करोड़ रूपये 5.32 मिलियन टन उर्वरकों की ढुलाई से हुई।