स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केरल के पालक्काड में रेल कोच बनाने के एक नए कारखाने की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस कारखाने में हर साल 400 सवारी डिब्बे बनाए जाएंगे। कारखाने के निर्माण पर 550 करोड़ रुपए (जमीन की कीमत छोड़कर) की लागत आने का अनुमान है। यह एक संयुक्त उद्यम होगा, जिसमें रेलवे 26 प्रतिशत योगदान करेगा। कारखाने का निर्माण केरल में पालक्काड में होगा, जहां इसके लिए 239 एकड़ जमीन रेल मंत्रालय केरल सरकार से खरीदेगा। इस कारखाने के बन जाने से रेल मंत्रालय सवारियों के परिवहन की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए डिब्बे उपलब्ध करा सकेगा। इसके जरिए भारतीय रेल गाड़ियों में अल्युमिनियम से बने कोच इस्तेमाल किए जा सकेंगे, जो अत्याधुनिक किस्म के होंगे। इस परियोजना पर काम 2012-13 के दौरान शुरू हो जाएगा और इसे 36 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।