स्वतंत्र आवाज़
word map

वायु सेना में अति आधुनिक लड़ाकू हेलिकॉप्‍टर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। वायु सेना में 17 फरवरी 2012 से एमआई-17 वी 5 किस्‍म का हेलिकॉप्‍टर शामिल किया जा रहा है। यह सशस्‍त्र हेलीकोप्‍टर है, इसकी प्रहार शक्ति बहुत जबरदस्‍त है और इंजन शक्तिशाली है, जिससे यह काफी ज्‍यादा बोझ अधिक ऊंचाई तक ढो सकता है। इस अति आधुनिक किस्‍म के हेलीकोप्‍टर में वेमानिकी के अतिआधुनिक उपकरण लगाए गये हैं। इसका काकपिट शीशे का है जो पहली बार वायु सेना के किसी हेलीकोप्‍टर में लगाया गया है। इसमें मौसम की सूचना देने के लिए हेलीकोप्‍टर पर ही रडार लगा हुआ है, अति आधुनिक ऑटोपायलेट है और रात में देखने के लिए उपकरण फिट हैं। इनके सहारे यह हेलीकोप्‍टर दिन-रात किसी भी तरह के भू-भाग में उड़ सकता है। आग बुझाने के लिए इसे बैंबी-बकेट से लैस किया गया है और सामान चढ़ाने उतारने के लिए खास व्‍यवस्‍था है। इसमें और भी कई अद्भुत उपकरण लगे हुए हैं और यह कई प्रकार की चुनौतियों का कैसे भी मौसम और इलाके में सामना कर सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]