स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा है कि भारत ने हमेशा से शांति, विश्वास और सहयोग कायम करने के लिए काम किया है। भारतीय वायुसेना में आधुनिक एमआई-17 वी5 हेलीकाप्टर शामिल करने के बाद यहां एकत्र जन समूह को संबोधित करते हुए एंटनी ने कहा कि हमारे आसपास के घटनाक्रम ने आवश्यक कर दिया है कि हम अपनी रक्षा क्षमता का निर्माण करें। एमआई-17 वी5 को अपनी किस्म का शानदार हेलीकाप्टर बताते हुए रक्षामंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार सशस्त्र बलों को आधुनिकतम और सर्वश्रेष्ठ उपकरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। एंटनी ने रक्षा क्षेत्र में भरोसेमंद सहयोगी के रूप में रूस की भूमिका को रेखांकित किया। भारतीय वायुसेना के जवानों से नवीनतम प्रौद्योगिकी के साथ प्रगति का आह्वान करते हुए एंटनी ने कहा कि जटिल प्रणालियों को शामिल करने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।