स्वतंत्र आवाज़
word map

कई राज्यों में रिक्‍त सीटों पर उपचुनाव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। देश के विभिन्‍न राज्‍यों में संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अचानक रिक्‍त हुए बारह स्‍थानों को भरने के लिए उपचुनाव की तारीख निर्धारित कर दी गई हैं। कर्नाटक में उडुपी चिकमंगलूर संसदीय क्षेत्र में ही उप चुनाव है। बाकी सब  विधानसभा उप चुनाव हैं। त्‍योहारों, मतदाता सूची जैसे विभिन्‍न तथ्‍यों को ध्‍यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने इन रिक्‍त स्‍थानों को भरने के लिए उपचुनाव के तारीखों की घोषणा इस प्रकार की है-
अधिसूचना जारी होने की तिथि 22 फरवरी है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 29 फरवरी, नामांकन की जांच 1 मार्च, नामांकन वापस लेने की तिथि 3 मार्च, चुनाव की तारीख 18 मार्च, वोटों की गिनती 21 मार्च और निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने की तिथि 25 मार्च रखी गई है। मतदान का समय प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे है। उपचुनाव वाले संसदीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वाले जिलों में आदर्श आचार संहिता तत्‍काल प्रभाव से लागू होगी। आदर्श आचार संहिता सभी उम्‍मीदवारों, राजनीतिक दलों और संबंधित राज्‍य सरकारों पर लागू होगी। आचार संहिता संबंधित राज्‍यों की सरकार पर भी लागू होगी।
कर्नाटक के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उडुपी चिकमंगलूर में 15 एवं महबूबनगर विधानसभा क्षेत्र में 74, नगरकरनूल में 81, कोवूर में 235, घानपुर (स्‍टेशन) (सुरक्षित) में 99, कोलापुर में 85, एसी, अदीलाबाद में 7 एवं आंध्र प्रदेश के कामारेड्डी में 16, गुजरात के मनसा में 84, केरल के पीरावोम में 85, तमिलनाडु में संकरन कोविल (सुरक्षित) में 219 एवं ओडीशा में अथगढ़ विधानसभा क्षेत्र 89 के लिए मतदाता सूचियों में संशोधन किया गया है, जिसमें सुधार की तारीख 1 जनवरी 2012 रखी गई थी और इसे प्रकाशित भी कर दिया गया है।
निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के इस्‍तेमाल करने का फैसला किया है। पर्याप्‍त मात्रा में ईवीएम उपलब्‍ध कराये गये हैं और चुनाव सुचारू हो सके, इसके लिए कदम उठाये गये हैं। पहले की तरह अपनाई जा रही प्रक्रिया के तहत आयोग ने मतदाताओं की पहचान को अनिवार्य रखा है। मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) मतदाता के पहचान के लिए प्रमुख दस्‍तावेज होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है तो वह मतदान करने से वंचित न रह जाये, मतदाता पहचान से संबंधित अन्‍य दस्‍तावेजों की इजाजत देने के लिए अलग से दिशा निर्देश चुनाव के समय जारी किये जायेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]