स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने और तीन चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद यह साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश का चुनाव परिणाम सभी सर्वेक्षणों के विपरीत होगा। प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है।
सुषमा स्वराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा एक सशक्त विकल्प के रूप में उभरी है, सपा का विकल्प मजबूरी का है, जबकि भाजपा का विकल्प आम आदमी की पसंद का है। पिछले चुनाव में प्रदेश की जनता ने सपा से छुटकारा पाने के लिए मजबूरी में बसपा को चुना था। उन्होंने कहा कि भाजपा आम आदमी से जुडे़ मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है। महंगाई, भ्रष्टाचार, काला धन वापसी, धर्म आधारित आरक्षण तथा खुदरा व्यवसाय में विदेशी निवेश आदि ऐसे मुद्दे हैं, जो हर आम आदमी को छूते हैं और प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत बाकी तीनों पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है।
सुषमा स्वराज ने कहा कि कांग्रेस का चुनाव प्रचार, मुद्दा विहीन होने के कारण अब नौटंकी पर उतर आया है। अखबार के पहले पन्ने पर कैसे फोटो छपे, इसके लिए तरह-तरह की नौटंकी कांग्रेस के लोग कर रहे हैं। मंच पर प्रियंका का सोनिया के गाल पर चिकोटी काटना और राहुल का विपक्षियों का घोषणा-पत्र फाड़ना इसके उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि जिस काले धन की वापसी के मुद्दे को लालकृष्ण आडवाणी ने 2009 में उठाया था, उस पर सीबीआई के निदेशक ने भी आंकड़ा दिया है कि देश का 25 लाख करोड़ रूपए विदेशों में जमा हैं। दूर संचार में 122 कंपनियों के लाइसेंस को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निरस्त करने का जवाब कांग्रेस को देना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नौटंकी के बल पर वोट पाना चाहती है, भाजपा के पक्ष में चल रहा अंडर करेंट हमारी सरकार बनाएगा।
पत्रकारों के पूछे गए एक सवाल के जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों के मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए बयान मुसलमानों के वोट पाने की छटपटाहट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यदि सलमान खुर्शीद का इस्तीफा मांग लेते तो दुबारा कोई चुनाव आयोग के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद का केवल मांफी मांग लेना मेरी समझ से पर्याप्त नहीं है। राममंदिर से जुड़े प्रश्न पर सुषमा स्वराज ने कहा कि यह हमारे लिए निष्ठा का विषय है जो जीवन पर्यंत रहेगा।