स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) माध्यमिक विद्यालयों में पेशेवर शिक्षा के साथ अकादमिक पाठ्यक्रमों के समेकन पर एक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है। सम्मेलन का उद्घाटन विद्यालयी शिक्षा और साक्षरता विभाग की सचिव अंशु वैश ने किया।
राष्ट्र की शिक्षा पहल के प्रमुख घटकों में पेशेवर शिक्षा और प्रशिक्षण (वीईटी) एक प्रमुख घटक रहा है, जिसे लचीला, सार्थक, समग्र और दीर्घकालिक बनाए जाने के लिए फिर से परिभाषित किये जाने की आवश्यकता है। इसी संदर्भ में अकादमिक विषयों के माध्यम से ज्ञान आधार पर जोर देते हुए माध्यमिक विद्यालय स्तर पर, पेशेवर शिक्षा से कौशल प्रशिक्षण के लिए संपर्कों को स्थापित करने और एक प्रारूप को विकसित करने के लिए, इस क्षेत्र से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श के लिए एनआईओएस ने इस सम्मेलन का आयोजन किया है।
सम्मेलन के विभिन्न सत्रों के दौरान पेशेवर कौशल से जुड़े उपविषयों, नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण के अलावा पेशेवर पाठ्यक्रमों के प्रभाव, शिक्षा प्रदान करने में प्रौद्योगिकी का उपयोग, प्राथमिक शिक्षण और मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण के विकास को मान्यता देने के लिए एक प्रारूप का विकास जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया है। भारतीय वाणिज्य और उद्योग संघ (फिक्की), व्यापार और उद्योग एसोसिएशन, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), पेशेवर शिक्षा संस्थान के प्रतिनिधियों के अलावा मुक्त शिक्षा से जुड़े शिक्षा योजनाकार, प्रशासक तथा अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं।