स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
औरैया/लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी रविवार को विरोधियों पर जमकर गरजे, कांग्रेस, बसपा को भ्रष्टाचारी और सपा को अत्याचारी करार देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में तो बसपा लखनऊ में लूटमार कर रही है।
दिबियापुर में भाजपा प्रत्याशी शिवप्रताप राजपूत के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में नितिन गडकरी ने खुद को किसान का बेटा बताते हुए अपनी बात शुरू की। यूपी की बदहाली पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की जमीन देखकर दूसरे प्रदेशों को ईर्ष्या होती है, लेकिन गंदी सियासत करने वालों ने इसे इस दशा में पहुंचा दिया कि कोई व्यक्ति खुश नहीं है, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा संसाधनों का अभाव है, अटल सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करने के साथ ही उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार की जमकर खिल्ली उड़ाई।
गडकरी ने बटला हाउस प्रकरण उठाते हुए सवाल किए कि आखिर आतंकियों की मौत पर ही सोनिया के आंसू क्यों आते हैं? शहादत देने वाले पंडित मोहन चंद्र शर्मा के परिवार की वह लोग चिंता क्यों नहीं करते? शहादत देने वालों की अवहेलना और आतंकवादियों के प्रति संवेदना? भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक गरीबी हटाओ का नारा देते आ रहे हैं, लेकिन अब तक गरीबी क्यों नहीं हटी? इसके लिए सीधे तौर पर जनता को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि जब तक जाति की सियासत होगी तब तक विकास नहीं होगा और न ही यूपी की तस्वीर सुधरेगी।
सपा शासन में हुए अत्याचार और कांग्रेस, बसपा सरकार के भ्रष्टाचार के प्रमुख बिंदुओं को उठाते हुए उन्होंने राममंदिर निर्माण का वादा भी दोहराया। गडकरी ने यह भी घोषणा की कि भाजपा पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कटौती नहीं होने देगी। कांग्रेस हटाओ आतंकवाद मिटाओ का नारा देते हुए उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। भाजपा प्रत्याशी शिवप्रताप राजपूत, जिलाध्यक्ष अनिल गुप्त, पूर्व विधायक केके राज आदि ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा की अध्यक्षता अटल बिहारी चतुर्वेदी ने की और संचालन डॉ ओपी सिंह ने किया।