स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश में बसपा जैसी बेईमान सरकार कोई दूसरी नहीं हुई है, इसमें ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है, बिना पैसे किसी का कोई काम नहीं हुआ है, इसने फर्जी केस लगाकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने आलोचकों का बहुत भयानक उत्पीड़न किया है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही सारे फर्जी केस खत्म किए जाएंगे और बसपा सरकार के काले कारनामो की जांच कराई जाएगी।
मुलायम सिंह यादव ने रविवार को जसवंतनगर, भरथना, इटावा और महराजपुर (कानपुर नगर) विधान सभा क्षेत्रों में 5 चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए बसपा सरकार के अत्याचारों और भ्रष्टाचार का ज़िक्र किया। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ग़ुंडई का नामोनिशान भी नहीं रहेगा, ग़ुंडों की जगह जेल में होगी, यदि समाजवादी पार्टी के किसी कार्यकर्ता या नेता ने भी ग़ुंडई की तो उसे भी कड़ी सज़ा मिलेगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विकास की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए नए बिजलीघर और उद्योग धंधे लगेगें, किसानों के 50 हजार तक के कर्ज माफ होगें, सहकारी समितियों से उन्हें 4 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिलेगा, चार बीमारियां ऐसी हैं, जिनका इलाज बहुत मंहगा है, आम आदमी उनका इलाज नहीं करा पाता है, ये हैं-किडनी, लीवर, हार्ट, कैंसर इनके मुफ्त इलाज की व्यवस्था होगी।
मुलायम ने मुसलमानों को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार उन्हें सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशों के अनुसार आरक्षण की सुविधाएं देगी, उनके मदरसों, धार्मिक स्थलों का संरक्षण होगा और रोजी-रोटी उर्दू से जुड़ेगी। मुलायम की जनसभाओं में भारी भीड़ देखी गई जिसे देखकर उन्होंने अपनी सरकार बनने के प्रति गहरी आशा प्रकट की।