स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकार-वार्ता में कहा कि कांग्रेस कोमा में है, सपा सदमे में, बसपा सरकार होगी सत्ता से बाहर और भाजपा की बनेगी सरकार। उन्होंने इस चुनाव में मतदान का विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि लगातार मत प्रतिशत का बढ़ना सत्ता परिवर्तन का सूचक है, इससे ये पूरी तरह तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार का जाना तय है। उन्होंने दावा किया कि 4 चरणों के चुनाव में बीजेपी को आधे से अधिक सीटों पर जीत का भरोसा है, बाकी 6 मार्च को साफ हो जाएगा कि कांग्रेस कोमा में जाएगी, बसपा सत्ता से बाहर हो जायेगी, सपा को सदमा लगेगा और बीजेपी सरकार बनाएगी।
नरेंद्र तोमर ने कहा कि कांग्रेस, बसपा और सपा की साजिश को जनता समझ चुकी है, गुंडई की पृष्ठभूमि और समाजवाद की बात करने वाले मुलायम सिंह यादव पिछड़ों के दम पर मुख्यमंत्री और देश के रक्षामंत्री बने थे, लेकिन अब पुत्र मोह में धृतराष्ट हो गए हैं, पिछड़े वर्ग के लाखों-लाख युवाओं के भविष्य को तबाह कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश की जनता अब 9 या 18 प्रतिशत आरक्षण से गुमराह होने वाली नहीं है, कांग्रेस, बसपा और सपा मिलकर भी संविधान संशोधन कर ये कानून नहीं ला सकते हैं, इसके लिए उन्हे भाजपा की जरूरत होगी और भाजपा की लाइन स्पष्ट है कि वह मजहबी आरक्षण का जोरदार विरोध करेगी और ये कानून किसी भी कीमत पर पारित नहीं होने देगी।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस जमीन पर नहीं है, राहुल और प्रियंका को मीडिया ने तवज्जो जरूर दी, लेकिन उनका हस्र वही होगा जो बिहार चुनाव में हुआ था, क्योंकि कांग्रेस की करनी सबने देख ली है, कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार को ही बढ़ा सकती है विकास को नहीं। तोमर ने कहा कि कांग्रेस को बताना होगी कि उसने यूपीए-1 और यूपीए-2 में रहते हुए क्या किया? कांग्रेस अपनी उपलब्धियों के आधार पर वोट क्यों नहीं मांगती? कांग्रेस के मंत्री अपनी उपलब्धियों को क्यों नहीं गिनाते? सिर्फ विपक्ष की आलोचना से काम नहीं चलेगा।
तोमर ने कहा कि भाजपा और विपक्ष के घोषणा-पत्र की समीक्षा होनी चाहिए, क्योकि भाजपा के वही वादे हैं, जो बीजेपी शासित राज्यों में पूरे हो रहे हैं, भाजपा मध्यप्रदेश में किसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दे रही है, सभी को गाय दी जाएगी, जोकि मध्यप्रदेश में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा भ्रष्टाचार के विरोध में वोट डाल रहा है, महिला महंगाई के विरोध में और पिछड़ा वर्ग मजहबी आरक्षण के विरोध में वोट डाल रहा है, बेहतर कानून व्यवस्था सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है।