स्वतंत्र आवाज़
word map

मुख्य सचिव ने शुरू किया पोलियो प्रतिरक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मुख्य सचिव सुभाष कुमार/chief secretary subhash kumar

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने रविवार को दून महिला चिकित्सालय में पोलियो ड्राप पिलाकर पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि वर्ष 2009 के बाद उत्तराखंड में पोलियो का कोई भी मामला नहीं आया। उन्होंने अपील की कि बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर इस घातक बीमारी से उन्हें बचाएं। मुख्य सचिव ने बताया कि वर्ष 1995 के बाद यह 94वां पोलियो प्रतिरक्षण अभियान है, बीते साल 2 राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान और 3 पूरक प्रतिरक्षण अभियान चलाये गये। इस साल फरवरी में 12688 टीमें और 9017 बूथ बनाये गये हैं एवं 1700987 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। मोबाइल और ट्रांजिट टीमें 2296211 घरों तक जाकर पोलियो प्रतिरक्षण का कार्य करेंगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एस रामास्वामी, अपर सचिव पीयूष सिंह, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ भट्ट भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]