स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी, सोमवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स हॉस्टल में हुए विस्फोट की घटना में घायल छात्रों को देखने हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्रांट पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायल छात्र सागर से आईसीयू में भेंटकर उसकी कुशल क्षेम पूछी, मुख्यमंत्री ने अन्य घायल छात्रों शालू, राहुल कुमार और सचिन की भी कुशल क्षेम पूछी एवं उनके परिजनों को उनके समुचित उपचार के लिए ढाढस बंधाया।
मुख्यमंत्री ने घायल छात्रों के उपचार के बारे में हड्डी विशेषज्ञ डॉ अतुल अग्रवाल, प्लास्टिक सर्जन डॉ मनु राजन से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के बेहतर उपचार करने तथा उनके उपचार पर होने वाला व्यय सरकारी खर्च पर करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री इस घटना में घायल अन्य छात्र दीपक, बंटी, शुभम तथा अभिषेक पंवार को देखने दून अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हॉस्पिटल के वार्ड में जाकर इन छात्रों का उपचार कर रहे आर्थो सर्जन डॉ एसके गुप्ता तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ केसी पंत से घायल छात्रों के उपचार के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल में कहा कि घायल छात्रों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है और यदि किसी को हायर सेंटर भेजा जाना होगा, तो उसका पूरा खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने साथ ही आर्थिक दृष्टि से कमजोर प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता भी दिये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं के नियंत्रण के लिए भविष्य में ऐहतियाती कदम उठाने के लिये महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स हॉस्टल के प्रबंधन, निदेशक एवं सचिव खेल को भी निर्देश दिये गये हैं, इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भविष्य में छात्रों के साथ आउटिंग में वार्डन को भी साथ रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने खेल मंत्री खजान दास एवं निदेशक खेल एनएस नेगी को घटना की पूरी समीक्षा कर उन्हें रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ खेल मंत्री खजान दास, निदेशक खेल एनएस नेगी, प्रभारी जिलाधिकारी सुशील कुमार आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर खेल मंत्री खजान दास ने इस प्रकार की घटनाओं के पुनरावृत्ति न होने के लिये खेल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।