स्वतंत्र आवाज़
word map

बसपा राज में जबर्दस्त घोटाले हुए हैं-अखिलेश यादव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

अखिलेश यादव/akhilesh yadav

एटा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि इसने प्रदेश के विकास की चिंता न कर मुख्यमंत्री की प्रतिमाएं लगवाने और पार्को, स्मारकों में हाथियों को सजाने में सारा बजट फूंक दिया। अनुत्पादक मदों पर जनता की गाढ़ी कमाई न लुटाई जाती तो गरीबों को इलाज की सुविधा मिल जाती, छात्र-छात्राओं को पढ़ाई मंहगी होने से दिक्कतें न आतीं, लोगों को पीने का पानी मिल जाता, बसपा सरकार ने अत्याचार भ्रष्टाचार और लूट का रिकार्ड कायम कर दिया है।
अखिलेश यादव ने सोमवार को एटा में 3 और आगरा में 2, कांशीराम नगर, फिरोजाबाद में एक-एक चुनावी सभा कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इन चुनावी सभाओं में अखिलेश यादव को सुनने के लिए भारी भीड़ मौजूद थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा राज में जबर्दस्त घोटाले हुए हैं, एनआरएचएम घोटाले में तो 6 मौतें हो चुकी हैं, जिसने भी मुख्यमंत्री मायावती, उनके खास एवं बसपा नेताओं की पोल खोलने का इरादा किया, उसकी हत्या हो गई, इन घोटालों और जनता की गाढ़ी कमाई पत्थरों में फूंकने के लिए मायावती को भी जॉच के बाद सजा मिलेगी, जो अफसर सेवा नियमावली के विपरीत जाकर मुख्यमंत्री के निजी कर्मचारी की तरह काम कर रहे हैं, उन्हें भी चिन्हित कर लिया गया है, उन्हें भी छोड़ा नहीं जाएगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मायावती का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि उनकी प्रतिमाओं को लगवाने वाले अफसर ही अब उनको प्लाईवुड लगाकर चारों तरफ से ढक रहे हैं, बसपा राज के दिन समाप्त हो गए हैं, जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है, समाजवादी क्रांति रथ इस संकल्प के साथ चल रहा है कि बसपा सरकार को हटाना है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है। उन्होंने वादा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों का 50 हजार रूपए तक कर्ज माफ होगा, सिंचाई मु्फ्त होगी, नौजवानों को रोजगार मिलेगा, नहीं तो बेकारी का भत्ता दिया जाएगा, कन्या विद्याधन योजना पुनः लागू की जाएगी, रिक्शा चालकों को बैटरी यंत्र चालित रिक्शा मिलेगा, साइकिल आम आदमी की सवारी है, उसकी कीमत सस्ती होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]