स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के सेनापति जनपद से आये विभिन्न स्कूलों के 27 विद्यार्थियों ने मंगलवार को राजभवन देहरादून में राज्यपाल मार्गेट आल्वा से मुलाकात की। राष्ट्रीय एकता अभियान के अन्तर्गत 43 असम राइफल्स के कैप्टन आकाश दुबे के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे इस छात्र समूह में कक्षा 9 तथा कक्षा 10 के छात्र-छात्राएं शामिल थे। राज्यपाल ने राजभवन में बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें अनेक प्रेरक संस्मरण सुनाये तथा उन्हें देश व राज्य में शांति, अमन के लिए कार्य करने को प्रेरित किया। राज्यपाल ने उनके भविष्य की योजनाओं तथा अभिरूचियों के विषय में जानकारी प्राप्त की। अनौपचारिक वातावरण में राज्यपाल और विद्यार्थियों के बीच हुए संवाद में बच्चों ने बताया कि वे पहली बार पूर्वोत्तर राज्यों से बाहर की यात्रा पर आये हैं। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए राज्यपाल ने उन्हें दक्षिण भारत की यात्रा करने के लिए भी कहा।