स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। दिसंबर 2011 में नवंबर 2011 की तुलना में खनिज पदार्थों के उत्पादन में 6.39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन 3.77 प्रतिशत कम रहा।
देश में दिसंबर 2011 में कुल 17286 करोड़ रुपए मूल्य का खनिज (आण्विक एवं सूक्ष्म खनिज) उत्पादन हुआ। पेट्रोलियम (क्रूड) का योगदान सबसे अधिक 5725 करोड़ रुपए के साथ 33 प्रतिशत का रहा। कोयले का उत्पादन 5292 करोड़ रुपए की कीमत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। लौह अयस्क का उत्पादन 3227 करोड़ रूपए का हुआ, प्राकृतिक गैस का 1430 करोड़ रूपए का रहा। लिग्नाइट का 362 करोड़ रूपए का और चूना पत्थर का 286 करोड़ रुपए मूल्य का उत्पादन हुआ। इसी अवधि में कुल खनिज उत्पादन में उपरोक्त छ: खनिजों का योगदान 94 प्रतिशत का था।
दिसंबर 2011 महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर इस प्रकार रहा-कोयला 536 लाख टन, लिग्नाइट 37 लाख टन, प्राकृतिक गैस 3821 मिलियन क्युबिक प्रति मीटर, पेट्रोलियम (क्रूड) 32 लाख टन, बॉक्साइट 1111 हज़ार टन, क्रोमाइट, 343 हज़ार टन, तांबा 13 हज़ार टन, सोना 171 किलोग्राम, लौह अयस्क 136 लाख टन, लेड 15 हज़ार टन, मैग्नीज़ अयस्क 181 हज़ार टन, जि़ंक 136 हज़ार टन, एपेटाइट और फोस्फोराइट 208 हजार टन, डोलोमाइट 422 हजार टन, चूना पत्थर 203 लाख टन, मैग्नीज़ 15 हज़ार टन और हीरा 1499 कैरेट।
दिसंबर 2011 में सोने का 47.41 प्रतिशत, लिग्नाइट का 24.83 प्रतिशत, तांबा का 23.13 प्रतिशत, क्रोमाइट का 17.52, कोयले का 11.45, बॉक्साइट का 9.34, लौह अयस्क का 8.97, लेड का 8.03, एपेटाइट और फॉस्फोराइट का 4.85, डोलोमाइट का 3.13, पेट्रोलियम (क्रूड) का 2.85, मैग्नीज अयस्क का 2.50, प्राकृतिक गैस का 1.51, जि़ंक का 0.71 और चूना पत्थर का 0.40 प्रतिशत अधिक उत्पादन दर्ज किया गया। जबकि हीरे के उत्पादन में 26.77 प्रतिशत और मैग्नेटाइट में 28.37 प्रतिशत की गिरावट रही।