स्वतंत्र आवाज़
word map

कंपनी सेक्रेटरी में प्रवेश की नई स्थिति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी से‍क्रेटरी संस्‍थान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि कंपनी से‍क्रेटरी (सीएस) कार्यकारी कार्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया जारी है, स्‍नातक 29 फरवरी 2012 तक प्रवेश ले सकते हैं। भारतीय कंपनी सेक्रेटरी संस्‍थान (आईसीएसआई) के इस कार्यक्रम में बीए, बीएससी, बीकॉम तथा फाइन आर्ट्स सहित किसी भी विधा से स्‍नातक छात्र हिस्‍सा ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संस्‍थान के दिल्‍ली स्थित हेल्‍पलाइन नंबरों-011-42504444, 45341076 तथा 45341077 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रॉसपेक्‍टस और आवेदन पत्र संस्‍थान के नोएडा सेक्‍टर-62 स्थित सी-37 कार्यालय तथा मुख्‍यालय आईसीएसआई हाउस, 22 इंस्‍टीट्यूशनल एरिया, लोधी रोड, नई दिल्‍ली या आईसीएसआई-एनआईआरसी भवन, प्‍लॉट नंबर-4, प्रसाद नगर इंस्‍टीट्यूशनल एरिया, राजेंद्र पैलेस, नई दिल्‍ली से नकद 300 रूपए का भुगतान करके प्राप्‍त किया जा सकता है। प्रॉसपेक्‍टस और आवेदन पत्र संस्‍थान के देश भर में फैले 73 कार्यालयों में से किसी एक को 350 रूपए का 'द इंस्‍टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया' के नाम का डिमांड ड्राफ्ट भेजकर भी मंगवाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए संस्‍थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर लॉग करें।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि आईसीएसआई की स्‍थापना संसद में पारित कंपनी सेक्रेटरीज एक्‍ट 1980 के तहत हुई है। यह देश का पहला राष्‍ट्रीय दूरस्‍थ व्‍यवसायिक शिक्षा संस्‍थान है। यह पत्राचार माध्‍यम के साथ-साथ अस्‍थायी वै‍कल्पिक मौखिक शिक्षा भी उपलब्‍ध कराता है। सीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश पूरे साल में कभी भी लिया जा सकता है। कार्यकारी और व्‍यवसायिक परीक्षाओं में पास होने के बाद योग्‍य कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए छात्रों को प्रैक्टिकल और मॉड्यूलर प्रशिक्षण भी लेना होता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]