स्वतंत्र आवाज़
word map

दिल्ली और मेलबर्न के बीच सीधी उड़ान

ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधिमंडल उड्डयन मंत्री से मिला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

चौधरी अजित सिंह और टेड बेलियू/chaudhary ajit singh and ted baillieu

नई दिल्ली। एयर इंडिया की ऑस्‍ट्रेलिया के लिए उड़ान वर्ष 2012-13 के तीसरी तिमाही में शुरू हो विक्‍टोरिया के प्रमुख टेड बेलियू के नेतृत्‍व में ऑस्‍ट्रेलिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह से नई दिल्‍ली में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कई दूसरे मुद्दों के अलावा नई दिल्‍ली से मेलबर्न के बीच एयर इंडिया की प्रस्‍तावित हवाई सेवा को शुरू करने के बारे में विचार-विमर्श किया।
विक्‍टोरियन प्रमुख बेलियू ने कहा कि मेलबर्न में काफी तादात में भारतीय रहते हैं। एयर इंडिया की मेलबर्न के लिए सीधी विमान सेवा, ऑस्‍ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के व्‍यापक हित में होगी, साथ ही इससे दोनों देशों के व्‍यापारिक हितों को भी फायदा पहुंचेगा। विक्‍टोरिया के प्रमुख टेड बेलियू ने भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री को अवगत कराया कि एयर इंडिया के लिए मेलबर्न के रास्‍ते यूरोप के विभिन्‍न शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने की अपार संभावनाएं हैं, भविष्‍य में इसे भी अमलीजामा पहनाया जा सकता है।
एयर इंडिया की दिल्‍ली से ऑस्‍ट्रेलिया के लिए प्रस्‍तावित सीधी उड़ान सेवा वर्ष 2012-13 के तीसरी तिमाही में शुरू होनी है। इसके लिए बी 787 वायुयान का इस्‍तेमाल किया जाएगा, जिसे इस वर्ष के मई महीने में बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा। इस सेवा के शुरू होने पर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बाजार में एयर इंडिया इकलौती वायु सेवा होगी, जो भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीधी सेवा शुरू करेगी। वायु सेवा को उम्‍मीद है कि विक्‍टोरिया सरकार और न्‍यू साउथ वेल्‍स से विभिन्‍न प्रकार की रि‍यायत मिलने के बाद यह सेवा पैसे के लिहाज से लाभकारी सा‍बित होगी।
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एक साल के दौरान औसतन 3,35,000 यात्री यात्रा करते हैं, जिसमें पर्यटक, व्‍यापारी, छात्र और अप्रवासी शामिल हैं। वर्ष 2010 के दौरान 1,65,000 पर्यटकों ने भारत का भ्रमण किया, जबकि 1,40,000 भारतीय सैलानियों ने ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]