स्वतंत्र आवाज़
word map

संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय लोक सेवा आयोग-यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (1) के अंतिम परिणाम घोषित कर दिये हैं। यूपीएससी की संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (1)-2011 और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड के साक्षात्कार के आधार पर 356 उम्मीदवारों (पुरूष-272+महिला-84) का चयन हुआ है। इनका नामांकन अप्रैल 2012 से शुरू हो रहे (1)-95वें लघु सेवा आयोग पाठ्यक्रम (पुरूष) के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चैन्नई और (2)-9वें लघु सेवा आयोग महिला (गैर तकनीकी) पाठ्यक्रम के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चैन्नई में होगा। पिचानवें लघु सेवा आयोग पाठ्यक्रम (पुरूष) की इस सूची में उन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जिनकी अनुशंसा इसी परीक्षा के आधार पर भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, नौसैनिक अकादमी ऐझिमाला केरल और वायु सेना अकादमी हैदराबाद (उड़ानपूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए पहले की गयी थी।
सरकार की सूचना के अनुसार (1) 95वें लघु सेवा आयोग पाठ्यक्रम (पुरूष) के लिए 175 और (2) 9वें लघु सेवा आयोग महिला (गैर तकनीकी) पाठ्यक्रम के लिए 25 सीटें खाली हैं। मेधा सूची तैयार करने में उम्मीदवारों की मेडिकल जांच के नतीजों पर विचार नहीं किया गया है। उम्मीदवारों की यह सूची अस्थाई है। उम्मीदवारों उम्मीदवारों की जन्म तिथि और पढ़ाई से संबंधित कागजात की जांच सेना मुख्यालय करेगा। चयनित उम्मीदवारों की सूची पीआईबी की वेबसाइट www.pib.nic.in और यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों के अर्जित अंकों की सूची, नतीजा घोषित होने की तिथि से 15 दिन के अंदर यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी जो अगले 60 दिनों तक मौजूद रहेगी।
यूपीएससी के परिसर में परीक्षा भवन के पास सुविधा केंद्र है, जहां से उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी व्यक्तिगत तौर पर या टेलीफोन पर कार्य दिवस के दौरान ले सकता है। सुविधा केंद्र के टेलीफोन नंबर-011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]