मनोज शर्मा
बरेली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बरेली कैंट विधान सभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि मुझे पहली बार उत्तर प्रदेश के अनेक गांवों में जाने का मौका मिला है, यहां की जमीन अच्छी और उपजाऊ होने के बावजूद यहां बेरोज़गारी, भुखमरी, ग़रीबी, महंगाई क्यों है, यह सोचने का विषय है, मैं जहां का निवासी हूं वहां की जमीन यहां से दस गुना खराब है। उन्होंने कहा कि इस देश और प्रदेश को अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता है, आज़ादी से पहले देश की आज़ादी के लिए उत्तर प्रदेश के अनेक देशभक्तों ने बलिदान दिया, आज़ादी के बाद जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने, उन्होंने कहा कि ग़रीबी दूर करेंगे, इनके बाद इंदिरा गांधी ने नारा दिया कि ग़रीबी हटाओ, उनके बाद राजीव गांधी ने नारा दिया कि ग़रीबी हटाओ, सोनिया और राहुल गांधी भी कहते हैं ग़रीबी हटाओ।
नितिन गडकरी ने कहा कि मैं उनसे पूछता चाहता हूं कि अब तक किसकी ग़रीबी दूर हुई? मजदूर, किसान, हिंदू, मुस्लिम, दलित किसी की भी ग़रीबी दूर हुई? ग़रीबी दूर हुई तो कांग्रेस-सपा-बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की, आम आदमी की नहीं। इसका कारण गलत आर्थिक नीति और भ्रष्ट प्रशासन है। उन्होंने बिहार, गुजरात और अन्य भाजपा शासित राज्यों के विकास और सुशासन का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी अपराध, भुखमरी, लूटतंत्र से जल रहा है, विकास की गाड़ी कोसों दूर है, भाजपा को छोड़ किसी भी दल को इसकी चिंता नहीं है, सपा सुप्रीमो को चिंता है अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की और कांग्रेस सुप्रीमों को चिंता है मेरा बेटा प्रधानमंत्री कैसे बने।
नितिन गडकरी ने कहा कि हम हिंदुस्तान की तस्वीर बदलना चाहते हैं, आम आदमी, मजदूर, किसान का भला करना चाहते हैं, भय-भूख-भ्रष्टाचार से मुक्त देश चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार घोटालों और मायावती के लूटतंत्र एवं भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कांग्रेस-सपा-बसपा की मजहबी आरक्षण के नाम पर तुष्टीकरण की राजनीति का कड़ा विरोध किया और कहा मैं मुलायम और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आप दलितों का आरक्षण काटोगे या यादवों का, कुर्मी का, कुशवाहा या सैनी का आरक्षण काटोगे?
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे विश्वास है कि चुनाव बाद भाजपा की सरकार बनेगी और हम पिछड़ों का आरक्षण कम नहीं होने देंगे। एक करोड़ लोगों को रोज़गार देंगे, हर गांव में अस्पताल, स्कूल, सड़क, पानी तथा सुशासन देंगे, रामराज्य की स्थापना होगी, अयोध्या में भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने बरेली जनपद के सभी नौ भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
गडकरी ने कहा कि अच्छी और लोकप्रिय सरकार चलाने के लिए कुशल नेतृत्व विकास की दृष्टि और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव परम आवश्यक है, तभी देश, समाज और गरीब वर्ग का विकास और खुशहाली संभव है। बरेली के मिशन अस्पताल में मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में नितिन गडकरी ने कहा कि बीएसपी को चिंता है कि और ज्यादा दौलत कैसे पैदा की जाए, देश और जनता की चिंता किसी को नही है एक बीजेपी मात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें कोई भाई बिरादरी वाद नही है, जिसका मैं प्रत्यक्ष उदाहरण हूं, मैने मंत्री रहते हुए महाराष्ट्र में जो काम कराये हैं वह लोग अपनी आंखों से देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश की बदतर हालत गलत आर्थिक नीतियों, भ्रष्ट और कुशासन के चलते हो रही है।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव संतोष गंगवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष पटेल, मोहन लोधी, धर्मपाल सिंह, राजेश अग्रवाल, डॉ अरूण कुमार, डॉ डीसी वर्मा, वहोरनलाल मौर्या, डॉ श्याम बिहारी सिंह, एमएल मौर्य और पुरूषोत्तम दास मुन्ना प्रमुख रूप से उपस्थित थे। चुनावी सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष पूरनलाल लोधी ने की और संचालन महानगर अध्यक्ष सुधीर जैन ने किया।