स्वतंत्र आवाज़
word map

सहारा हॉस्पिटल में इंडो-जर्मन एक्सचेंज कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। सहारा हॉस्पिटल-मल्टी डिसिप्लनरी, सुपर स्पेशियलिटी, टर्शियरी केयर हॉस्पिटल में डॉ अदनान कासत्राती, प्रोफेसर कार्डियोलॉजी एवं हेड केथीटराइजेशन लैबोरेट्री, डचेस हरजेनट्रम, टैक्नीश्च यूनिवर्सिर्टिटैट और डायरेक्टर, जर्मन हार्ट सेंटर, म्यूनिख, जर्मनी आए। डॉ अदनान कासत्राती, सहारा हॉस्पिटल के साथ टैक्नीकल और एकेडैमिक सहयोग की संभावनाओं को खोजने के लिए आए जिनसे न केवल रोगियों को अत्यंत अल्ट्रामार्डन जर्मन टैक्नोलॉजी की उपस्थिति का लाभ मिलेगा अपितु रिसर्च, ज्ञान और टैक्नोलॉजी में जर्मन एक्सचेंज प्रोग्राम्स से नवीनतम चिकित्सकीय कुशाग्रता के लिहाज से अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर भी उपलब्ध कराएंगे। डॉ अदनान कासत्राती का कॉर्डियोलॉजी के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट विशेषज्ञता के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नाम है।
डॉ अदनान कासत्राती के आगमन पर डॉ एचपी कुमार-डायरेक्टर, मेडिकल हेल्थ, सहारा हॉस्पिटल ने कहा कि ‘सहारा हॉस्पिटल अपनी शुरूआत से ही लगातार चिकित्सा विज्ञान के विविध क्षेत्रों में होने वाले नवीनतम खोजों का लाभ इस जिले में रहने वाले लोगों को पहुंचाने में लगा हुआ है। अत्याधुनिक और उन्नत उपकरणों और साथ ही अल्ट्रामॉर्डन टैक्नोलॉजी एवं दक्षता सहारा हॉस्पिटल का सदा से आंतरिक फीचर रहा है।’ डॉ एचपी कुमार ने कहा कि, ‘हम उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य आस-पास के इलाकों में रोगियों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं वहनीय मूल्य पर देने पर ध्यान देते आये हैं। ऐसे समय पर, जर्मन हार्ट सेंटर के डॉ अदनान कासत्राती का आगमन सहारा हॉस्पिटल के साथ सहयोग की संभावनाओं का दोहन कर इस जिले के लोगों को उच्च अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्डियोलॉजी सेवाएं दिए जाने के प्रयासों को और अधिक बेहतर ढंग से सामने लाने में कारगर सिद्ध हो सकता है।’ सहारा हॉस्पिटल ने हाल ही में दो सुपर स्पेशियलिटी विभाग, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी और इंटरवेशनल पेन क्लीनिक की शुरूआत की है, जिससे कि सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं में और अधिक इज़ाफा किया जा सके।
‘पद्मश्री’ से सम्मानित डॉ मंसूर हसन, चीफ कार्डियोलॉजिस्ट, सहारा हॉस्पिटल ने कहा कि चिकित्सा अनिश्चितता और संभावनाओं की कला का विज्ञान है। अतः जानना ही पर्याप्त नहीं है, उसे आपको अत्यंत सावधानी और सुस्पष्टता से प्रयोग में लाना होता है। उन्होंने आशा प्रकट की कि डॉ अदनान कासत्राती का आगमन अनेक महत्वपूर्ण अनुभवों को उजागर करेगा, जिन्हें उन्होंने अपने कई वर्षों के विशिष्ट कैरियर में प्राप्त किया है। इस अवसर पर डॉ नकुल सिंहा, सीनियर कंसलटेंट एवं चीफ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट सहारा हॉस्पिटल ने कहा डॉ अदनान कासत्राती का मुख्य फोकस एक्यूट मायोकार्डियल इंफारक्शन में रेपरफ्यूज़न स्टैटिजीस, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में नई डिवाइस टैक्नोलॉजीस का मूल्यांकन, पेरिइंटरवेंशनल एंटीथ्रोम्बोटिक थेरेपी एवं कार्डियोवॉसकुलर मेडिसन में जेनेटिक्स पर रहा है। उनके साथ मिलकर किए गए प्रयासों की संभावना उपचार के अति उन्नत समग्र एवं मिश्रित तरीकों को और भी अधिक बढ़ाने में हमें मदद करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]