स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
ईटानगर। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री और संसदीय कार्य राज्यमंत्री पवन सिंह घटोवार ने कहा है कि उनके मंत्रालय ने अरूणाचल प्रदेश बनने के बाद से करीब 1800 करोड़ रुपये की 162 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ईटानगर में 20 फरवरी 2012 को अरूणाचल प्रदेश की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि राज्य में 53 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य को पूर्वोत्तर परिषद से सबसे अधिक 90 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है, जो सभी राज्यों को दी गई कुल धनराशि का 20 प्रतिशत से अधिक है।
पवन सिंह घटोवार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों की तरफ विशेष ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जहां तक राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने का प्रश्न है, अरूणाचल प्रदेश ने काफी तेजी से प्रगति की है। यह सूर्योदय की भूमि के नाम से मशहूर है और यहां 25 आदिवासी और 110 उप आदिवासी रहते हैं। देश के सुदूरवर्ती इलाके में स्थित यह क्षेत्रफल की दृष्टि से पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा राज्य है। सामरिक दृष्टि से भी इसका महत्व है, पश्चिम में भूटान के साथ, उत्तर और पूर्वोत्तर में चीन तथा पूर्व में म्यांमार के साथ इसकी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है। घटोवार ने दावा किया कि 31 जनवरी 2008 को प्रधानमंत्री के पैकेज के रूप में घोषित बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं से आने वाले वर्षों में राज्य का चेहरा बदल जाएगा।