स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-अफगान वायु सेना में मैत्री फुटबाल मैच

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। एयर मार्शल नरेश वर्मा ने अफगानि‍स्‍तान वायु सेना तथा भारतीय वायु सेना टीमों के बीच फुटबाल मैचों की श्रृंखला शुरू करने की घोषणा की। इन मैचों को फुटबाल ग्राउंड, न्‍यूवि‍लिंगडन कैंप, वायु सेना स्‍टेशन रेस कोर्स पर खेला जाएगा। इस अवसर पर कर्नल मसूद सतानकजाई, रक्षा अताशे अफगानि‍स्‍तान एवं बशीर अहमद शहरीर, सांस्‍कृति‍क काउंसलर अफगान एंबैसी भी उपस्‍थि‍त थे। ये टीमें तीन मैचों की श्रृंखला खेलेंगी, जि‍समें से सोमवार को एक मैच खेला गया और इसे भारतीय वायु सेना ने (3-0) जीत लि‍या।
अफगानि‍स्‍तान वायु सेना फुटबाल टीम 25 फरवरी से 3 मार्च, 2012 के दौरान भारत में प्रवास करेगी और इसकी मेजबानी भारतीय वायु सेना कर रही है। मि‍त्र देशों के साथ इस प्रकार के खेल दो देशों के बीच न केवल सद्भावना बढ़ाते हैं बल्‍कि ‍खि‍लाड़ि‍यों को अंतर्राष्‍ट्रीय एक्‍सपोजर मुहैया कराने के साथ-साथ सुदृढ़ संबंध स्‍थापि‍त करते हैं। भारतीय वायु सेना की वि‍भि‍न्‍न टीमों ने श्रीलंका, बांग्‍लादेश और यूके में दौरा कि‍या है तथा इसने पाकि‍स्‍तान वायु सेना साइकल पोलो टीम, रॉयल एयर फोर्स क्रि‍केट टीम, बांग्‍लादेश बास्‍केटबाल टीम, रैफो (रॉयल एयर फोर्स ऑफ ओमान) की वालीवाल टीम की भी मेजबानी की हुई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]