स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 21 March 2013 11:10:36 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एवरेस्ट शिखर पर चढ़ाई के लिए उत्तर-पूर्व क्षेत्र के पहले पर्वतारोही दल को रवाना किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रणब मुखर्जी ने पवर्तारोही दल के नेता डॉक्टर एल सुरजीत सिंह को पर्वतारोहण ध्वज प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि यह पर्वतारोहण इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है कि यह विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई के लिए है, बल्कि यह सभी कठिनाइयों का सामना करने में मनुष्य के अदम्य साहस का प्रतीक है।
एवरेस्ट शिखर पर चढ़ाई अभियान करने का उत्तर-पूर्वी पर्वतारोहण मणिपुर सरकार की मणिपुर पर्वतारोहण एवं ट्रैकिंग एसोसिएशन आयोजित करती है। यह शिलांग स्थित उत्तर-पूर्वी परिषद से प्रायोजित है। पर्वतारोहण दल में एवरेस्ट शिखर पर दो बार सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुकी अरूणाचल प्रदेश की प्रथम महिला अंशु जम्सेंपा और 16 वर्षीय एन चिंकेंगबा शामिल हैं। इसकी सफलता पर चिंकेंगबा एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाले सबसे कम आयु वाले युवक होंगे। उत्तर पूर्वी पर्वतारोहण का मुख्य उद्देश्य युवाओं में साहसिक खेलों के अनुभवों को बांटना और उनमें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का मुकाबला करने तथा जोखिम उठाने की भावना को प्रोत्साहित करना है।