स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत की पुष्प कृषि निर्यात क्षमता को बढ़ावा

सिंगापुर के लिए मिजोरम से एंथुरियम फूलों की पहली खेप रवाना

पूर्वोत्तर में बागवानी व पुष्प उत्पादों के निर्यात की अपार संभावनाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 22 March 2025 04:17:25 PM

consignment of anthurium flowers leaves from mizoram for singapore

आइजोल (मिजोरम)। भारत की पुष्प कृषि निर्यात क्षमता को बढ़ावा देते हुए विशेष रूपसे पूर्वोत्तर क्षेत्र-एनईआर से एक महत्वपूर्ण पहल करके कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) ने मिजोरम के बागवानी विभाग के सहयोग से आइजोल से सिंगापुर केलिए एंथुरियम फूलों की पहली खेप को सफलतापूर्वक रवाना कर दिया है। एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव और बागवानी विभाग मिजोरम सरकार की विशेष सचिव रामदिनलियानी ने मिजोरम से सिंगापुर केलिए एंथुरियम फूलों की पहली खेप को रवाना किया। इस अवसर पर एपीडा, बागवानी विभाग मिजोरम सरकार, एंथुरियम ग्रोवर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी आईवीसी एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड और वेज प्रो सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे। पचास नालीदार बक्सों में पैक किए गए 1024 एंथुरियम फूलों (वजन 70 किलोग्राम) वाली खेप को आईवीसी एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड ने आइजोल से कोलकाता के रास्ते सिंगापुर भेजा है। फूलों को एंथुरियम ग्रोवर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी आइजोल से प्राप्त करके वेज प्रो सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड ने आयात किया है। यह इस क्षेत्र की पुष्प उत्पादन निर्यात यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई।
एंथुरियम पुष्प मिज़ोरम में उगाए जानेवाले सबसे महत्वपूर्ण फूलों में से एक है, जो स्थानीय आर्थिक गतिविधि को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासकर महिलाओं सहित किसानों को लाभ पहुंचाता है। फूल की खेती स्थानीय समुदायों केलिए आजीविका और सशक्तिकरण का स्रोत है। मिज़ोरम वार्षिक ‘एंथुरियम महोत्सव’ का भी आयोजन करता है, जो पर्यटन को बढ़ावा देता है और फूल की सुंदरता व उसके सजावटी मूल्य को उजागर करता है। एपीडा ने मिजोरम से सिंगापुर को एंथुरियम फूलों का पहला निर्यात मिजोरम सरकार के सहयोग से 6 दिसंबर 2024 को आइजोल में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक की सफलता के बाद किया है। आईबीएसएम में सिंगापुर, यूएई, नेपाल, जॉर्डन, ओमान, अजरबैजान, रूस और इथियोपिया जैसे देशों के नौ अंतरराष्ट्रीय खरीदारों केसाथ-साथ 24 घरेलू निर्यातकों ने भाग लिया। इस कदम ने मिजोरम के फूलों के लिए महत्वपूर्ण व्यापार संबंध और बाजार के अवसर स्थापित किए हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-2024 में भारत का पुष्प उत्पादन निर्यात 86.62 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है। मिजोरम से सिंगापुर को एंथुरियम फूलों की यह पहली खेप पुष्प उत्पादन निर्यात के विस्तार की दिशामें एक महत्वपूर्ण कदम है। पूर्वोत्तर क्षेत्रमें बागवानी और पुष्प उत्पादों के निर्यात की अपार संभावनाएं हैं। एपीडा निर्यात संवर्धन गतिविधियों और क्षेत्र के हितधारकों केसाथ सहयोग के माध्यम से इस क्षमता को धार देने केलिए प्रतिबद्ध है। ज्ञातव्य हैकि कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के अधीन एक वैधानिक निकाय है। एपीडा का मिशन भारत से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को विकसित करना, सुविधा प्रदान करना और बढ़ावा देना है, जिससे वैश्विक खाद्य और पेय उद्योग में देश की स्थिति और भी ज्यादा मजबूत हो।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]