स्वतंत्र आवाज़
word map

सीबीएसई में शिक्षकों के खाली पद भरने के निर्देश

एचआरडी मंत्री और शिक्षा संस्थानों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक

सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को बढ़ावा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 12 June 2019 01:36:30 PM

hrd minister held meeting with officials of education institute

नई दिल्ली। भारत सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, सीबीएसई और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में स्वीकृत हो चुके नए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के भवनों के पूर्ण संचालन की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को इन विद्यालयों के जल्द से जल्द संचालन का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाई जा सके। केंद्रीय मंत्री ने पिसा (PISA)-2019 में मंत्रालय की प्रतिभागिता की तैयारियों का भी जायजा लिया। डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सीबीएसई में खाली पड़े पदों पर चिंता जाहिर की एवं अधिकारियों को रिक्त पदों को जल्द से जल्द युद्धस्तर पर भरने का निर्देश दिया। साथ ही केंद्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालयों में भी शिक्षकों के खाली पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के खाली पदों की वजह से नई पीढ़ी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की महत्ता पर बल देते हुए सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति एवं सीबीएसई के अधिकारियों के साथ आगामी योग दिवस की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया। डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के बेसिक लिटरेसी प्रोग्राम की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के 15 लाख अप्रशिक्षित अध्यापकों को प्रशिक्षित करने की उपलब्धि पर संतोष प्रकट किया और संस्थान को इस उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]