स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उपराष्ट्रपति से भेंट

रक्षा परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारियां दीं

'आंध्र प्रदेश में परियोजनाओं को तेजी से लागू करें'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 19 June 2019 05:44:19 PM

defense minister and vice-president

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भेंट करके उन्हें अपने मंत्रालय के कार्यकलापों से अवगत कराया। रक्षामंत्री ने उपराष्ट्रपति को आंध्र प्रदेश सहित देशभर में कार्यांवित विभिन्न रक्षा परियोजनाओं की दिशा में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी। उपराष्ट्रपति ने रक्षामंत्री को आंध्र प्रदेश में रक्षा परियोजनाओं के कार्यांवयन में तेजी लाने में व्यक्तिगत रुचि लेने को कहा। दरअसल आंध्र प्रदेश में अनेक परियोजनाओं की आधारशिला उपराष्ट्रपति ने तब रखी थी, जब वह एक केंद्र्रीय मंत्री थे। उन्होंने रक्षामंत्री से कहा कि रक्षा परियोजनाओं के कार्यांवयन में आड़े आ रहीं बाधाओं को वे प्राथमिकता देकर दूर करें। रक्षामंत्री और उपराष्ट्रपति के बीच इस दौरान कृष्णा जिले के निम्माकुरु में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की उन्नत नाइट विजन डिवाइस फैक्ट्री परियोजना पर चर्चा हुई और यह उम्मीद की गई कि तकरीबन 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ यह फैक्ट्री नाइट विजन डिवाइस की भावी जरूरतों को पूरा करेगी।
रक्षामंत्री और उपराष्ट्रपति के बीच अनंतपुर जिले के पलासामुद्रम में बीईएल के रक्षा प्रणाली एकीकरण परिसर पर भी विमर्श हुआ, यह अत्याधुनिक यूनिट वर्तमान में जारी मिसाइल कार्यक्रमों के साथ-साथ आगामी मिसाइल कार्यक्रमों के लिए मिसाइल एवं हथियार प्रणालियों के विनिर्माण की जरूरतों को पूरा करेगी। इसकी आधारशिला उपराष्ट्रपति और तत्कालीन रक्षामंत्री अरुण जेटली ने रखी थी। विचाराधीन अन्य रक्षा परियोजनाओं में नेल्लोर जिले के बोद्दुवरीपलेम में मिश्रधातु निगम लिमिटेड का नया एल्युमीनियम एलॉय उत्पादन संयंत्र, कृष्णा जिले के नागायालंका में मिसाइल परीक्षण यूनिट, विशाखापत्तनम के निकट रामबिली में नौसेना वैकल्पिक परिचालन आधार और विजयनगरम जिले के बोब्बिली में नैवल एयर स्टेशन शामिल हैं। उपराष्ट्रपति ने रक्षामंत्री को इन परियोजनाओं पर जल्द से जल्द काम शुरू करने का सुझाव दिया और उन परियोजनाओं के कार्यांवयन में तेजी लाने को कहा, जिनके लिए मंजूरियां पहले ही प्राप्त हो चुकी हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]