स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 24 June 2019 01:29:36 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ने नई दिल्ली में कॉमन सर्विस सेंटर्स ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया के साथ एक-दूसरे की क्षमता को समंवित करके एमएसएमई क्षेत्र के लिए नई सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए एक समझौता किया, जिसपर एएस एंड डीसी और एनएसआईसी के सीएमडी राममोहन मिश्रा और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के सीईओ डॉ दिनेश कुमार त्यागी ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर राममोहन मिश्रा ने कहा कि समझौते के तहत में ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को सेवाएं प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और इससे देश में ग्रामीण उद्यमियों के अभूतपूर्व विकास को बढ़ावा मिलेगा।
एनएसआईसी का ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया से समझौता सीएससी को एनएससी पोर्टल www.msmemart.com के माध्यम से एनएसआईसी की विभिन्न सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा। सीएससी के सीईओ डॉ दिनेश कुमार त्यागी ने कहा कि सीएससी विपणन, वित्त, प्रौद्योगिकी और अन्य सुझावों को शामिल करते हुए एनएसआईसी एकीकृत सहायता सेवाओं की सुविधाओं को प्राप्त करने में डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से वीएलई और एमएसएमई की सहायता करेगा।