स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 22 March 2013 07:14:34 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय संचार एवं सूचना टेक्नोलाजी मंत्री कपिल सिब्बल का कहना है कि केंद्र सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह बात गूगल के बिग टेंट एक्टिवेट शीर्ष बैठक में प्रमुख भाषण में कही। उन्होंने कहा कि इंटरनेट इस समय सामाजिक परिवर्तन का सबसे महत्वपूर्ण मंच बन गया है, इसकी शक्ति पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इसकी कोई सीमा नहीं है और यह धीरे-धीरे सर्वव्यापी हो रहा है।
कपिल सिब्बल ने इंटरनेट को सशक्तिकरण और समावेशी शक्ति का सचमुच माध्यम बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसे सशक्त बनाने के लिए हमें इसका विस्तार करना होगा, हमें फाइबर-आप्टिक्स का विकास करना होगा, जो इंटरनेट के विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके समुचित यंत्र वाजिब कीमत पर मिलने चाहिएं।