स्वतंत्र आवाज़
word map

महिला हॉकी टीम ने गौरवांवित किया-रिजिजू

मेजबान और एशियाई खेलों के चैंपियन जापान को हराया

एफआईएच श्रृंखला के फाइनल में जीत के लिए बधाई दी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 26 June 2019 02:58:15 PM

kiren rijiju with women's hockey team

नई दिल्ली। भारत सरकार में युवा मामले और स्वतंत्र प्रभार खेल राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली में भारतीय महिला हॉकी टीम से मुलाकात की और जापान के हिरोशिमा में एफआईएच श्रृंखला के फाइनल में जीत हासिल करने के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। भारतीय महिला हॉकी टीम की उपलब्धि के बारे में किरेन रिजिजू ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने बहुत शानदार खेला और हमें गौरवांवित किया है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय खिलाड़ियों को व्यक्तिगत और एक टीम के रूपमें हरसंभव मदद करेगा। उन्होंने कहा कि वे टीम की आवश्यकताओं पर चर्चा करने के लिए उनके कोचों से मिलने के लिए बेंगलुरु के प्रशिक्षण केंद्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के पास ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने और हॉकी में पदक जीतने का एक अच्छा मौका है।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस जीत के साथ अगले साल के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा लिया है, क्योंकि अब वह इस साल के अंत में होने वाली 14-टीमों के एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेगा। क्वालीफायर एक द्विपक्षीय दो मैचों की श्रृंखला होगी, जहां सात मैचों में से प्रत्येक विजयी टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी। भारतीय महिला टीम ने चिली पर शानदार जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में उन्हें 4-2 हराया। एफआईएच श्रृंखला के फाइनल में भारतीय टीम ने मेजबान और एशियाई खेलों के चैंपियन जापान को 3-1 से हराया।
भारत की तरफ से पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ गुरजीत कौर सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 11 गोल किए। कप्तान रानी रामपाल को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट से नवाजा गया है। फाइनल में 19 साल की लालरेमसियामी का बेहद खास प्रदर्शन रहा, क्योंकि सेमीफाइनल से एक दिन पहले ही उन्हें खबर मिली कि उनके पिता का निधन हो गया है, इसके बावजूद भी उन्होंने सेमीफ़ाइनल और फाइनल मैच खेला। पिछलीबार भारतीय महिला हॉकी टीम ने दो बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में भाग लिया था, जहां 1980 और 2016 में वह चौथे स्थान पर रही थी। वैश्विक मंच पर अपनी स्थिति को बेहतर बनाने के साथ टीम 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पहुंची और एशियाई खेलों में रजत अपने नाम किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]