स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 22 March 2013 07:22:01 AM
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए गुरूवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक हुई। ये परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री की पुनर्निर्माण योजना और प्रधानमंत्री की कुछ घोषणाओं से संबंधित हैं। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने की और जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव तथा केंद्र सरकार के संबद्ध मंत्रालयों के सचिव बैठक में मौजूद थे।
बैठक में चर्चा के दौरान रेलवे, बिजली, नागरिक उड्डयन, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और कपड़ा क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और निश्चित समय के अंदर इन्हें पूरा करने के लिए कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया गया। परियोजनाओं को पूरा करने के बारे में तय की गई समय-सीमाएं इस प्रकार हैं-जम्मू-ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल मार्ग के बनीहाल-काजीगुंड खंड के चालू होने का समय अप्रैल-मई 2013 तय हुआ। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में बिजली संप्रेषण और वितरण नेटवर्क को मजबूत करने का काम मार्च 2014 तक पूरा किया जाना है। चुटक एचईपी परियोजना अक्तूबर 2013 तक पूरी होगी और नीमू-बाजगो एचईपी परियोजना दिसंबर 2013 तक पूरी की जाएगी। केंद्र सरकार के सचिवों से कहा गया है कि वे इन परियोजनाओं की प्रगति पर नजर रखें। प्रधानमंत्री कार्यालय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए निकट भविष्य में बैठकें बुलाएगा, ताकि परियोजनाओं का कार्य निश्चित समय सीमा के अंदर पूरा हो।