स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 5 July 2019 04:25:20 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट 2019-20 की सराहना करते हुए कहा है कि यह बजट नए भारत के विकास को गति देगा। आज लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के 2019-20 का वार्षिक बजट प्रस्तुत करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह बजट ग़रीबों को मजबूत बनाएगा और देश के युवाओं के लिए बेहतर भविष्य का सृजन करेगा। प्रधानमंत्री ने बजट के संभावित लाभों की चर्चा करते हुए कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत लाभ देगा। उन्होंने कहा कि बजट कर प्रक्रिया को सरल बनाएगा और देश में आधारभूत संरचना के आधुनिकीकरण में सहायक होगा। नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट उद्यमों के साथ-साथ उद्यमियों को भी मजबूती प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट से देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भारत में कृषि क्षेत्र में परिवर्तन के लिए बजट में रोडमैप मौजूद है, 2019-20 बजट को आशा से भरा बजट बताया। उन्होंने कहा केंद्र सरकार समाज के गरीब किसान, दलित तथा वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए चौतरफा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सशक्तिकरण, समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को अगले 5 वर्ष में देश का पावर हाउस बनाएगा। उन्होंने कहा कि देश इन सशक्त वर्गों से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपनों को पूरा करने में ऊर्जा प्राप्त करेगा।