स्वतंत्र आवाज़
word map

बंजारावाला खाला में नालियों का विरोध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 23 March 2013 09:15:00 AM

देहरादून। ड्रीम हिल्स यूथ वैलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार को काला गांव सरस्वती विहार में बन रही नालियों का सर्वे किया जिनका पानी लोगों के घरों में जाएगा, इन नालियों के संबंध में लोनिवि से नाराजगी व्यक्त की गई। सर्वे में पाया गया कि संबंधित विभागों को इस संबंध में भेजे गए पत्रों पर कोई कार्रवाई ही नहीं हुई है। ड्रीम हिल्स यूथ के अध्यक्ष संजय सिंह रावत एवं समिति के सदस्यों के साथ मौजूद ग्राम बंजारावाला खाला के लोगों ने कहा कि इन नालियों, जो कि सरस्वती विहार से हरिद्वार बाईपास तक बनाई जा रही हैं, के आगे के प्रवाह के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई है, बल्कि नालियों को ग्राम-बंजारावाला खाला में छोड़ा जा रहा है।
क्षेत्रीय जनता ने इस पर आक्रोष जाहिर कर नालियों का कार्य रोकने के लिए क्षेत्र के प्रतिनिधियों और विभागों को ज्ञापन देकर, परेशानियों से अवगत कराया है। ड्रीम हिल्स यूथ वैलफेयर एसोसिएशन ने इस विषय में मुख्यमंत्री, विधायक और मंत्री युवा कल्याण नियोजन एवं प्रौद्योगिकी दिनेश अग्रवाल, मेयर विनोद चमोली, मुख्य नगर अधिकारी देहरादून सुबोधनी शर्मा, पार्षद दीपनगर, लोक निर्माण विभाग को भी पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है।
यह संस्था पिछले 9 वर्ष से युवाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति एवं क्षेत्रीय समस्याओं के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। वर्तमान में युवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, क्षेत्रीय विकास एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]