स्वतंत्र आवाज़
word map

भा.व.से. के लिए अर्हक उम्मीदवार पुनः आवेदन करें

आवेदन प्रपत्र-I आयोग की वेबसाइट पर 18 सितंबर तक उपलब्ध

भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा 1 दिसंबर 2019 को होगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 13 July 2019 02:18:02 PM

union public service commission

नई दिल्ली। संघ लोकसेवा आयोग की 2 जून 2019 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2019 के माध्यम से लिए गए स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर कई उम्मीदवारों ने भारतीय वनसेवा (प्रधान) परीक्षा-2019 में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। परीक्षा की नियमावली के अनुसार इन सभी उम्मीदवारों को भारतीय वनसेवा (प्रधान) परीक्षा-2019 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र भारतीय वनसेवा डीएएफ-I में पुन: आवेदन करना है, जो संघ लोकसेवा आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर उपलब्ध होगा। सभी अर्हक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 1 दिसंबर 2019 को होने वाली भारतीय वनसेवा (प्रधान) परीक्षा-2019 में प्रवेश हेतु डीएएफ-I भारतीय वनसेवा को भरकर ऑनलाइन जमा कर दें। डीएएफ-I आयोग की वेबसाइट पर 3 से 18 सितंबर 2019 को सांय 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा। महत्वपूर्ण अनुदेश डीएएफ-I भारतीय वनसेवा भरने और उसे आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
अर्हक उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र-I भरने से पहले वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर अपने को पंजीकृत करना होगा। अर्हक उम्मीदवारों को 19 फरवरी 2019 के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से संबंधित भारत के राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित भारतीय वनसेवा परीक्षा-2019 की नियमावली का अवलोकन करने का भी परामर्श दिया गया है। उम्मीदवारों के आवेदनपत्र जमा करने मात्र से ही उन्हें भारतीय वनसेवा (प्रधान) परीक्षा में प्रवेश के लिए स्वत: अधिकार नहीं मिल जाता, परीक्षा प्रारंभ होने से 3-4 सप्ताह पहले पात्र उम्मीदवारों के लिए प्रधान परीक्षा समयसारणी सहित ई-प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार डीएएफ-1 जमा करने के बाद डाकपते या ई-मेल पता या मोबाइल नम्बर में हुए परिवर्तन, यदि कोई हो, के बारे में आयोग को तुरंत सूचित करें। उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया गया है कि सिविल सेवा (प्रांरभिक) परीक्षा-2019 के स्क्रीनिंग टेस्ट के अंक, कटऑफ अंक और उत्तर कुंजी, भारतीय वन सेवा परीक्षा-2019 की समस्त प्रक्रिया के बाद ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
संघ लोकसेवा आयोग ने उम्मीदवारों को जानकारी दी है कि आयोग परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास सुविधा केंद्र है, जिसपर उम्मीदवार परीक्षा परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी या स्पष्टीकरण व्यक्तिगत रूपसे अथवा दूरभाष संख्या-011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.in से भी अपने परिणाम से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]