स्वतंत्र आवाज़
word map

आईरीड ने उठाई पानी बचाने की आवाज़

प्राथमिक विद्यालय के बच्चे पीने के पानी से हैं वंचित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 23 March 2013 09:17:16 AM

world water day

लखनऊ। विश्व जल दिवस पर आईरीड के तत्वावधान में जल बचाओ संसद का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बस्तौली गाजीपुर में किया गया। इस अवसर पर आईरीड की निदेशक डॉ अर्चना ने कहा कि यहां जल की उपलब्धता दिन प्रतिदिन कम हो रही है, यदि पीने योग्य उपलब्ध दो प्रतिशत जल को बचाने के प्रति हम तत्पर हो जाएं तो यह स्थिति काफी नहीं तो कुछ हद तक संभल सकती है।
जल बचाओ संसद में भाग लेने वाले बच्चे अपने हाथों में नारे लिखे पोस्टर लिए थे, जिन पर लिखा था-डॉ एचटूओ खतरे में है-इसे बचाएं, पानी की हर बूंद कीमती है इसे बचाएं, जल है तो कल है, सेव वाटर सेव लाइफ। कार्यक्रम में आईरीड ने प्रस्ताव पारित कर भीषण गर्मी में विद्यालयों में बच्चों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था न होने को गंभीर मामला बताते हुए महापौर डॉ दिनेश शर्मा से स्कूलों में पानी की व्यवस्था हेतु हैंडपंप अथवा पानी पाइप लाइन से कराने के तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
जल बचाओ संसद में शिव मंगल, आयुष, दीपू, संजय, राजीव, देवेंद्र, हरिओम, अमित, कोमल, सूरज, सनी तथा अंशिका ने जोरदार ढंग से नारे लगाए। कार्यक्रम में आईरीड के आशीष मुखर्जी डॉ इंद्रा उपाध्याय, डॉ निवेदिका तथा ओम प्रकाश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]