स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 16 July 2019 02:34:43 PM
नई दिल्ली। त्रिपुरा के राजनीतिक दल इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के दो वरिष्ठ मंत्रियों एनसी देबबर्मा और मेवार कुमार जमातिया के नेतृत्व में केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने डॉ जितेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें त्रिपुरा के मूलवासियों से जुड़े सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, भाषायी और अन्य मुद्दे उठाए गए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने सितंबर 2018 में गृह मंत्रालय की गठित एक उच्चस्तरीय समिति का भी उल्लेख किया।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में भारत के संविधान की छठवीं अनुसूची के संशोधन के लिए उठाए गए कदमों के हवाले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना की। संशोधन का मसौदा जनवरी 2019 में मंत्रिमंडल ने मंजूर किया था। प्रस्तावित नए प्रावधानों का स्वागत करते हुए ज्ञापन में विभिन्न जिला परिषदों के लिए नामकरण के सम्बंध में सुझाव दिए गए हैं। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकतर सुझाव गृह मंत्रालय से सम्बंधित हैं, इसलिए उन्हें सम्बंधित मंत्रालय को भेज दिया जाएगा। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि इन कुछ वर्ष के दौरान त्रिपुरा में विकास गतिविधियों में गति आई है, राज्य में सुरक्षा की स्थिति में भी सुधार हुआ है और हिंसा की किसी घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने अगरतला से अखौरा तक बांग्लादेश के लिए महत्वाकांक्षी रेल परियोजना का भी उल्लेख किया।