स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 16 July 2019 04:28:11 PM
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिए जानेवाले प्रतिष्ठित रक्षामंत्री पुरस्कार के लिए आर्डिनेंस फैक्ट्रियों तथा रक्षा उत्पादन इकाइयों जैसे सार्वजनिक उपक्रमों के साथ ही अब निजी क्षेत्र की कंपनियों को भी भाग लेने के लिए मंजूरी दे दी है। ऐसे पुरस्कारों के लिए अभीतक निजी क्षेत्र की कंपनियों को भाग लेने का अधिकार नहीं था। रक्षामंत्री के फैसले के साथ ही यह परिपाटी अब खत्म हो जाएगी। पुरस्कारों के लिए तय प्रारूप के तहत अब संस्थागत और व्यक्तिगत या टीम श्रेणी में प्रौद्योगिकी, नवाचार, स्वदेशी तकनीक, आयात विकल्प और निर्यात में उत्कृष्टता के लिए भी पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई है। प्रतिस्पर्धा में सबको समान अवसर देने के लिए बड़े, मझोले और छोटी स्टार्टअप कंपनियों के लिए अलग से उपश्रेणी बनाई गई है। व्यक्तिगत और टीम स्तरपर पुरस्कारों के तहत दी जानेवाली नकद राशि में भी काफी बढ़ोतरी की गई है।
रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पुरस्कार के लिए प्रविष्ठियां ऑनलाइन मंगाई जाएंगी, इन्हें अपलोड करने और व्यवस्थित करने के लिए एक वेबपोर्टल बनाया जाएगा। पुरस्कार के लिए विजेताओं का चयन विशेषज्ञ समिति या जूरी करेगी। गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशक के तहत एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया जाएगा, जो रक्षामंत्री पुरस्कार से जुड़े सभी कामकाज देखेगा। रक्षामंत्री पुरस्कार के लिए निजी क्षेत्र को भी भाग लेने की अनुमति मिलने से रक्षा और अंतरिक्ष एयरोस्पेस क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने का अवसर मिलेगा तथा ऐसी भारतीय कंपनियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के बीच बड़ी पहचान मिल सकेगी। इससे वैश्विक स्तरपर ऐसी कंपनियों विशेष रूपसे सूक्ष्म, मध्यम और लघु औरउपक्रमों तथा स्टार्ट-अप फर्मों की बड़ी उपलब्धियों का प्रचार किया जा सकेगा, जिससे भारतीय रक्षा उद्योग की निर्यात क्षमता को बढ़ावा मिले। रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए रक्षामंत्री पुरस्कार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश इन वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं-https://www.ddpmod.gov.in, http://makeinindiadefence.gov.in, http://www.dgqadefence.gov.in।