स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में होगा एनआईटी का स्थाई परिसर

सितंबर के प्रथम सप्ताह में एचआरडी मंत्री करेंगे शिलान्यास

उत्तराखंड के उच्च शिक्षामंत्री और सांसद के साथ बैठक की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 23 July 2019 01:37:04 PM

hrd minister meeting with high education minister and mp of uttarakhand

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने एनआईटी उत्तराखंड के स्थायी परिसर के संबंध में उत्तराखंड के उच्च शिक्षामंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं पौड़ी-गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ बैठक की। बैठक में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने स्पष्ट किया कि सुमाड़ी गांव यानी श्रीनगर गढ़वाल में ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 309 एकड़ में से 203 एकड़ को परिसर निर्माण के लिए उपयुक्त पाया गया है और चिन्हित स्थान पर स्थाई परिसर का निर्माण किया जाएगा एवं सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में वे स्वयं सुमाड़ी में एनआईटी उत्तराखंड के स्थाई परिसर का शिलान्यास करेंगे।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि आगामी सत्र श्रीनगर के अस्थाई परिसर में ही प्रारंभ किया जाएगा और एनआईटी जयपुर से बच्चों को लाने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से प्रवेश की पूरी प्रक्रिया श्रीनगर में होगी। डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात को दोहराया कि सुमाड़ी उत्तराखंड में शीघ्रातिशीघ्र एनआईटी का स्थायी परिसर बनाया जाएगा। उन्होंने आशा जताई कि उत्तराखंड में एनआईटी का मामला सुलझने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और विद्यार्थियों को स्वयं अपने कैंपस में पढ़ने का अवसर मिलेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]