स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 23 July 2019 04:29:22 PM
लखनऊ। सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ में संस्थान एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम जिज्ञासा के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आईआईआईटी प्रयागराज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने संस्थान का भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं को संस्थान की प्रमुख पादपालय, अभिदर्शन, इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी प्रयोगशाला, केंद्रीय उपकरण सुविधा, ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला एवं वानस्पतिक उद्यान के प्रमुख पादप गृहों का भ्रमण कराया गया। वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम जिज्ञासा के अंतर्गत वैज्ञानिक डॉ विवेक श्रीवास्तव, तकनीकी अधिकारी डॉ विनय साहू एवं डॉ केके रावत ने विद्यार्थियों की वैज्ञानिक जिज्ञासाओं के उत्तर दिए।
सीएसआईआर में विद्यार्थियों को पादप ऊतक संवर्धन (टिश्यू कल्चर) की बारीकियों से अवगत कराने के साथ-साथ तकनीकी अधिकारी डॉ डीके पुरुषोत्तम से सम्बंधित प्रयोगशाला भी ले जाया गया, जहां विद्यार्थियों ने पौधों के टिश्यू कल्चर की विभिन्न अवस्थाओं को देखा। डॉ बबिता कुमारी ने छात्रों को पर्यावरण एवं प्रदूषण उन्मूलन आधारित चर्चा में संस्थान के एनविस कार्यक्रम की जानकारी दी, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में संस्थान की गतिविधियों, वर्टिकल गार्डेनिंग, ग्रीन प्लानर एप आदि के बारे में भी जानकारी साझा की। इस अवसर पर जिज्ञासा परियोजना के नोडल वैज्ञानिक डॉ विवेक श्रीवास्तव, भरतलाल मीणा, स्वाति शर्मा आदि मौजूद थे।